-
PM Narendra Modi Mother Heeraben Death: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की मां हीराबा (Heeraben Modi funeral) पंचतत्व में विलीन हो गईं। शुक्रवार सुबह साढ़े नौ बजे के करीब पीएम ने उन्हें मुखाग्नि दी। मां के अंतिम संस्कार (PM Modi Mother Last Rite) के दौरान पीएम मोदी काफी भावुक नजर आए। (Photo: ANI)
-
पीएम मोदी की मां हीराबेन ने शुक्रवार तड़के 3.30 बजे के करीब अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में अंतिम सांस ली। (Photo: ANI)
-
हीराबा के पार्थिव शरीर को शुक्रवार सुबह ही अहमदाबाद से गांधीनगर ले जाया गया। (Photo: PTI)
-
पीएम सीधे गांधीनगर के रायसण गांव में भाई पंकज मोदी के घर पहुंचे जहां उनकी मां का पार्थिव शरीर रखा गया था। (Photo: ANI)
-
पीएम मोदी के पहुंचने के बाद हीराबेन की अंतिम यात्रा शुरू हुई। (Express photo by Nirmal Harindran)
-
मां की अंतिम यात्रा के दौरान पीएम काफी देर तक उनके पार्थिव शरीर के पास बैठे रहे। (Express photo by Nirmal Harindran)
-
अंतिम यात्रा में भी पीएम मोदी के चेहरे पर अपनी मां को खोने का दर्द साफ झलकता रहा। (Photo: PTI)
-
बता दें कि पीएम मोदी अपनी मां के बेहद करीब थे। वह अकसर अपने जन्मदिन पर मां के पास जाया करते थे। (Read Also: PM Modi Mother Death Live: पार्थिव शरीर को मुखाग्नि देकर श्मशान घाट से राजभवन पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी)
