-
देश का राजधानी दिल्ली को लेकर अब तक ये खुलासा नहीं हो पाया है कि भाजपा किसके हाथों में सत्ता की कमान सौंपेगी। (Photo: Parvesh Sahib Singh/FB)
-
हालांकि, आज ये तय हो जाएगा कि दिल्ली का मुख्यमंत्री कौन होगा। पार्टी की विधायक दल की बैठक में नए सीएम का नाम तय किया जाएगा। (Photo: Parvesh Sahib Singh/FB)
-
वैसे तो कई नाम मुख्यमंत्री की रेस में हैं लेकिन सबसे आगे प्रवेश वर्मा हैं। नई दिल्ली विधानसभा सीट से अरविंद केजरीवाल को हराने वाले प्रवेश वर्मा को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि वो दिल्ली के अगले मुख्यमंत्री होंगे। (Photo: Parvesh Sahib Singh/FB)
-
प्रवेश वर्मा के बाद सीएम की रेस में जो सबसे आगे चल रहा है वो हैं रेखा गुप्ता। इन दोनों के अलावा तीसरा नाम विजेंद्र गुप्ता का है। साथ ही आशीष सूद और सतीश उपाध्याय भी इस रेस में शामिल हैं। (Photo: Parvesh Sahib Singh/FB)
-
प्रवेश वर्मा की बात करें तो वो दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के बेटे हैं। प्रवेश वर्मा करोड़ों संपत्ति के मालिक हैं। उनके पत्नी के नाम पर भी कई करोड़ों की संपत्ति है। (Photo: Parvesh Sahib Singh/FB)
-
प्रवेश वर्मा 115 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं। सबसे अधिक उन्होंने कंपनियों में बांड, डिबेंचर और शेयर से कमाई की है जिसमें उन्होंने 69 करोड़ रुपये इन्वेस्ट किया है। (Photo: Parvesh Sahib Singh/FB) किस मुगल राजकुमार को लोग कहते थे पंडित जी? जहां बोलती थी तूती वहीं बंदी बनाकर घुमाया गया
-
प्रवेश वर्मा की पत्नी भी कम अमीर नहीं है। उनके नाम पर दिल्ली के पालम में एक कृषि जमीन है जिसकी कीमत तीन करोड़ 75 लाख रुपये है। (Photo: Parvesh Sahib Singh/FB)
-
प्रवेश वर्मा के नाम पर भी एक कृषि भूमि है जिसकी कीमत 80 लाख 50 हजार रुपये आंकी गई है। (Photo: Parvesh Sahib Singh/FB)
-
गैर कृषि भूमि की बात करें तो प्रवेश वर्मा के नाम पर दिल्ली के महिपालपुर में 5 करोड़ रुपये की जमीन है। (Photo: Parvesh Sahib Singh/FB)
-
वहीं, उनके पत्नी के नाम पर भी एक गैर कृषि जमीन है जिसकी कीमत 3 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है। (Photo: Parvesh Sahib Singh/FB)
-
प्रवेश वर्मा के नाम पर दिल्ली में एक कमर्शियल बिल्डिंग भी है जिसकी कीमत 5 करोड़ रुपये है। इसके अलावा द्वारका फेज-1 में उनका एक फ्लैट है जिसकी कीमत 1 करोड़ 25 लाख रुपये है। (Photo: Parvesh Sahib Singh/FB)
-
प्रवेश वर्मा के पास कुल 19 करोड़ 11 लाख रुपये की संपत्ति है जिसमें से 69,150,000 रुपये की संपत्ति उनकी पत्नी के नाम पर है। (Photo: Parvesh Sahib Singh/FB) कौन कितने दिन रहा दिल्ली का मुख्यमंत्री, यहां देखें लिस्ट