-
पीरियड्स, जिसे माहवारी या मासिक धर्म भी कहा जाता है, एक सामान्य और प्राकृतिक प्रक्रिया है। लेकिन दुनिया के विभिन्न हिस्सों में इससे जुड़े कई मिथक और अंधविश्वास प्रचलित हैं। इनमें से कई परंपराएं और विश्वास वैज्ञानिक दृष्टिकोण से गलत और निराधार हैं। आइए जानते हैं, दुनियाभर में पीरियड्स से जुड़े कुछ मशहूर मिथकों के बारे में। (Photo Source: Pexels)
-
India
भारत में मासिक धर्म से जुड़े कई मिथक हैं। एक सामान्य मान्यता यह है कि मासिक धर्म वाली महिला को रसोई में प्रवेश करने या मंदिर में पूजा करने से मना किया जाता है, क्योंकि उसे ‘अशुद्ध’ माना जाता है और यह विश्वास है कि उसकी उपस्थिति से भोजन खराब हो सकता है। इसके अलावा, कई भारतीयों का मानना है कि मासिक धर्म के दौरान महिला को खट्टे भोजन जैसे अचार और दही से बचना चाहिए। कुछ लोग यह भी मानते हैं कि मासिक धर्म के दौरान महिलाओं को पौधों को छूने या पानी देने से बचना चाहिए। (Photo Source: Pexels) -
Italy
इटली में भी कुछ लोग भारतीयों के समान यह मानते हैं कि मासिक धर्म वाली महिला द्वारा पकाया हुआ भोजन खराब हो जाता है। यह मिथक प्राचीन काल से प्रचलित है। (Photo Source: Pexels) -
Nepal
नेपाल में, विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में, मासिक धर्म वाली महिलाओं को एकांतवास (यानी सभी लोगों से अलग कमरा) में रखा जाता है और उन्हें दूसरों से संपर्क करने की अनुमति नहीं होती। इसे हिंदू देवी-देवताओं की अशुद्धता से जोड़कर देखा जाता है। (Photo Source: Pexels) -
Bangladesh
बांग्लादेश में यह विश्वास है कि यदि इस्तेमाल किए गए सैनिटरी पैड या कपड़े को ठीक से दफनाया नहीं जाता है, तो यह बुरी आत्माओं को आकर्षित कर सकता है। (Photo Source: Pexels) -
Malaysia
मलेशिया में भी यही मिथक है कि इस्तेमाल किए गए पैड्स को धोने के बाद ही फेंकना चाहिए, क्योंकि मासिक धर्म का खून बुरी शक्तियों को आकर्षित कर सकता है। (Photo Source: Pexels) -
Tanzania
तंजानिया में कुछ लोग मानते हैं कि यदि कोई महिला का इस्तेमाल किया हुआ पैड देखता है, तो उसे शाप लग सकता है। (Photo Source: Pexels)
(यह भी पढ़ें: सेहत के लिए क्यों खतरनाक हैं कबूतर?) -
Afghanistan
अफगानिस्तान में मासिक धर्म के दौरान महिलाओं को चावल, सब्जियां, मांस, खट्टा भोजन और ठंडा पानी नहीं पीने दिया जाता है। इसके अलावा, यह भी माना जाता है कि इस समय महिला को स्नान नहीं करना चाहिए, क्योंकि यह उसे बांझ बना सकता है। (Photo Source: Pexels) -
France
कुछ पुराने फ्रांसीसी लोग मानते हैं कि मासिक धर्म वाली महिला द्वारा मेयोनीज बनाने से वह फट जाएगा या खराब हो जाएगा। (Photo Source: Pexels) -
Brazil
ब्राजील में एक मिथक है कि मासिक धर्म के दौरान महिलाओं को नंगे पैर नहीं चलना चाहिए, क्योंकि इससे उन्हें स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं। (Photo Source: Pexels) -
USA
अमेरिका में कुछ लोग मानते हैं कि टेम्पोन का उपयोग करने से हाइमन टूट सकता है और यह महिला को अशुद्ध बना सकता है। इसके अलावा, कुछ अमेरिकी मानते हैं कि मासिक धर्म का रक्त भालुओं को आकर्षित कर सकता है, इस कारण महिलाओं को जंगलों में कैंपिंग करते वक्त सतर्क रहने की सलाह दी जाती है। (Photo Source: Pexels) -
UK
UK में एक मिथक है कि यदि कोई कुवांरी लड़की टेम्पोन का उपयोग करती है तो यह उसके हाइमन को तोड़ सकता है। (Photo Source: Pexels) -
Australia
ऑस्ट्रेलिया में एक अजीब मिथक प्रचलित है कि मासिक धर्म के दौरान स्विमिंग करने से शार्क के हमले का खतरा हो सकता है। (Photo Source: Pexels) -
Israel
इजराइल में यह मान्यता है कि पहले मासिक धर्म के दौरान चेहरे पर थप्पड़ मारा जाता है ताकि जीवनभर गालों पर लालिमा बनी रहे। कुछ लोग यह भी मानते हैं कि मासिक धर्म के दौरान गर्म पानी से स्नान करने से रक्तस्राव बढ़ सकता है। (Photo Source: Pexels)
(यह भी पढ़ें: महिलाओं में मैग्नीशियम की कमी के शुरुआती लक्षण, किन फूड्स का करें सेवन) -
Philippines
फिलीपींस में यह मान्यता है कि पहले मासिक धर्म के रक्त से चेहरे को धोने से त्वचा पर निखार आता है। (Photo Source: Pexels) -
Bolivia
बोलिविया में कुछ लोग मानते हैं कि मासिक धर्म वाली महिला अगर बच्चे को छूती है, तो बच्चा बीमार हो सकता है। इसके अलावा, कुछ लोगों का मानना है कि अगर मासिक धर्म के पैड को सामान्य कचरे में फेंका जाता है, तो इससे कैंसर जैसी बीमारियां हो सकती हैं। (Photo Source: Pexels) -
Ghana
घाना में यह विश्वास है कि लड़की को अपनी पहली मासिक धर्म के दौरान एक पूरा उबला हुआ अंडा खाना चाहिए, अन्यथा यह उसके भविष्य के बच्चों के लिए अशुभ हो सकता है। (Photo Source: Pexels) -
Iran
ईरान में मासिक धर्म को लेकर गहरे सामाजिक कलंक और भ्रांतियां हैं। हाल ही में एक UNICEF अध्ययन में पता चला कि लगभग 48% ईरानी लड़कियां मासिक धर्म को एक बीमारी मानती थीं। (Photo Source: Pexels) -
Japan
जापान में यह मिथक है कि यदि मासिक धर्म वाली महिला सुशी बनाएगी, तो इसका स्वाद बेकार हो जाएगा। (Photo Source: Pexels) -
Mexico
मेक्सिको में यह माना जाता है कि मासिक धर्म के दौरान महिलाओं को व्यायाम नहीं करना चाहिए, क्योंकि इससे उनका गर्भाशय नुकसान हो सकता है। (Photo Source: Pexels) -
Poland
पोलैंड में एक मिथक है कि अगर मासिक धर्म के दौरान महिला सेक्स करती है, तो यह उसके साथी की जान को खतरे में डाल सकता है। (Photo Source: Pexels) -
Romania
रोमानिया में यह विश्वास है कि मासिक धर्म वाली महिला अगर फूलों को छूती है, तो वे मुरझा सकते हैं। (Photo Source: Pexels)
(यह भी पढ़ें: काले दाग-धब्बों को दूर कर सकता है एलोवेरा, बस ऐसे करें इस्तेमाल)
