बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा संगीता बिजलानी ने अपनी अफेयर की खबरों को लेकर चुप्पी तोड़ दी है। हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया कि उन्हें अपनी अफेयर की खबरें पढ़ कर डर लगने लगता था और इस वजह से वो फिल्म के सेट पर अपनी मम्मी के साथ जाती थीं। बॉम्बे टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में संगीता बिजलानी ने बताया कि उनका नाम किसी के भी साथ जोड़ दिया जाता था। उन्होंने यह भी बताया कि कभी कभी तो जिसके साथ उनका नाम जोड़ा जाता था उन्हें वो जानती तक नहीं थीं। संगीता बिजलानी ने बताया कि उस दौरान वो अपनी मम्मी के साथ फिल्म के सेट पर जाया करती थीं। उन्होंने कहा मैं मां के साथ सुरक्षित महसूस करती थी। उन्होंने कहा कि 80-90 के दशक में कई एक्ट्रेस सेट पर अपनी मम्मी के साथ पहुंचती थीं। हालांकि अब यह ट्रेंड नहीं है। संगीता ने बताया कि उनकी मां उनके काम में कभी दखल नहीं देती थीं। बता दें कि संगीता बिजलानी अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी खूब सुर्खियों में रही हैं। उन्होंने साल 1996 में क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन से शादी करके सुर्खियां बटोरी थी। हालांकि कुल सालों बाद दोनों का तलाक हो गया था। साल 2010 में दोनों का तलाक हो गया था। (All Images: Social Media)
