-
एक फोटोग्राफर अच्छी तस्वीर के लिए किसी सब्जेक्ट का इंतजार नहीं करता और ऐसा ही कुछ किया मॉन्ट्रियल के फोटोग्राफर मिखाइल थेमर ने। उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड की तस्वीरों की एक सिरीज के जरिए इसे साबित किया। (Source : Mikaël Theimer)
-
मिखाइल थ्रेमर बताते हैं कि, हम गैरेज के लाल रंग के दरवाजे से गुजरें और मैंने उससे पूछा कि क्या वह मेरे फोटो के पोज़ दे सकती है, लेकिन उसने इंकार कर दिया। इसलिए मैंने एक बार फिर बड़े प्यार से पूछा।मैंने उससे कोई खास पोज देने के लिए नहीं कहा बल्कि वह जैसी है उसी अंदाज में तस्वीर के लिए मैं तैयार था। मैंने बिना कुछ कहे तस्वीर ले ली। इसे मैंने अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट करते हुए कहा, "माय गर्लफ्रेंड हेट्स टु पोज़ फॉर मी।" और फिर मैंने इसकी एक सिरीज बनाने की सोची। (Source : Mikaël Theimer)
-
नाश्ते के दौरान। (Source: Mikaël Theimer)
-
किराने की दुकान में खरीदारी के दौरान (Source: Mikaël Theimer)
-
मैक्सिको के सैन क्रिसटॉबल डी लास कसास में (Source: Mikaël Theimer)
-
मैक्सिको के सैन क्रिसटॉबल डी लास कसास में (Source: Mikaël Theimer)
-
बाकालार, मैक्सिको में (Source: Mikaël Theimer)
-
बाकालार, मैक्सिको में (Source: Mikaël Theimer)
-
मॉन्ट्रियल मैट्रो में – वह एक शराब से सजी कतार के पीछे छिप रही है। (Source: Mikaël Theimer)
-
सर्दी के मौसम की पहली बर्फबारी (Source: Mikaël Theimer)
