Nita Ambani Mukesh Ambani: मुकेश अंबानी औऱ नीता अंबानी के साथ ही उनके तीनों बच्चे (Akash Ambani, Isha Ambani & Anant Ambani) भी अकसर चर्चा में रहते हैं। हालांकि अंबानी दंपत्ति ने सालों तक अपने बच्चों को मीडिया से दूर रखने की कोशिश की है। इसके पीछे उनके अपने कुछ कारण थे। हालांकि अब ये कहीं ना कहीं मीडिया के कैमरों में कैद हो जाते हैं। रिलायंस ग्रुप (Reliance) में बच्चे महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां भी संभाल रहे हैं। आइए जानते हैं नीता अंबानी अपने बच्चों के लिए कैसी मां हैं। -
नीता अंबानी ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि वह अपने बच्चों पर किस तरह से नजर रखती हैं। बकौल नीता बच्चे घर से बाहर किसके साथ, कहां पर, क्या कर रहे हैं इसकी वह पूरी जानकारी रखती हैं।
-
इंटरव्यू देते वक्त नीता ने बताया कि इस वक्त उनका छोटा बेटा अनंत कामत के रेस्टोरेंट में है। नीता कहती हैं कि उन्होंने बच्चों से साफ कह रखा है कि वो जहां भी हों इसकी जानकारी उन्हें जरूर देनी होगी।
बकौल नीता अंबानी ऐसे तो वह एक बेहतरीन मां हैं लेकिन जब वह काम के दबाव में रहती हैं तो बच्चे जानते हैं कि इस समय उनसे कुछ भी कहना उनके गुस्से को दावत देने जैसा है। ऐसे में वह अपनी बात लेकर सीधे पिता के पास जाते हैं। -
नीता का मानना है कि वैसे तो मैं अनंत, आकाश और ईशा के साथ दोस्त जैसे रहती हूं लेकिन हूं तो उनकी मां ही। उन्हें इस बात का अहसास होना ही चाहिए।
नीता अंबानी कहती हैं कि बच्चों को हमने हमेशा मीडिया से दूर रखा क्योंकि मैं औऱ मुकेश नहीं चाहते थे कि उन्हें बिना कुछ किये इतनी अटेंशन मिले। अब जब तीनों कुछ अच्छा कर रहे हैं तो मीडिया के सामने नजर आ रहे रहैं। -
All Photos: Social Media
