-

लोअर परेल और एलफिंस्टन रेलवे स्टेशन के बीच तड़के 2.15 बजे ट्रेन के एक कोच के पटरी से उतर जाने के बाद मुंबई सबअर्बन ट्रेन नेटवर्क की सर्विस वेस्टर्न लाइन पर कुछ वक्त तक प्रभावित रही। कोच को आठ घंटे बाद दोबारा से पटरी पर लाया गया। उसके बाद सुबह दस बजे दोबारा से सर्विस शुरू की गई। (Photo Source: Indian Express/Nirmal Harindran)
-
वेस्टर्न रेलवे अधिकारियों के मुताबिक 19 कोच की खाली ट्रेन परेल वर्कशॉप से यार्ड में जा रही थी। तभी दूसरे नंबर का कोच पटरी से उतर गया। उसके बाद दोनों तरफ की सर्विस रुक गई। (Photo Source: Indian Express/Nirmal Harindran)
-
एक अधिकारी ने बताया कि कोच के पटरी के उतरने के मामले की जांच की जाएगी। ( Photo Source: Twitter/@ANI_news)
इस हादसे में किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है। (Photo Source: Twitter/@ANI_news) -
कोच को वापस पटरी पर लाने की कोशिश करते रेलवे कर्मचारी। (Photo Source: Twitter/@ANI_news)