-
Mulayam Singh Yadav Sonia Gandhi Narendra Modi: सपा के पूर्व अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ऐसे राजनेता हैं जिनके बारे में कहा जाता है कि वह कब क्या रणनीति अपना लें ये कोई समझ नहीं सकता है। ऐसा ही कुछ हुआ था जब वह कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के बगल में बैठकर ही बीजेपी के नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनते देखने की इच्छा जताने लगे। आइए जानें पूरा मामला:
-
पूरा मामला 2019 में आम चुनावों से पहले लोकसभा के आखिरी सत्र का है। तब मुलायम ने कहा था कि उनकी कामना है कि नरेंद्र मोदी एक बार फिर से देश के प्रधानमंत्री बनें। मुलायम ने विपक्षी दलों की बात करते हुए कहा था- हम लोग तो इतना बहुमत नहीं ला सकते, इसलिए आप (नरेंद्र मोदी) फिर से देश के प्रधानमंत्री बनें। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/mulayam-singh-yadav-second-wife-to-rajlakshmi-yadav-father-lalu-prasad-hema-malini-dharmendra-these-politicians-married-with-much-younger-women/1718023/">मुलायम सिंह यादव से दिग्विजय सिंह तक, किसी से 27 तो किसी से 25 साल छोटी हैं उनकी पत्नियां</a> )
-
मुलायम ने लोकसभा में दिये अपने उस भाषण में कहा था कि हम प्रधानमंत्री जी को बधाई देना चाहते है कि आपने सबको साथ लेकर चलने का पूरा प्रयास किया है। यह सच है कि हमने जब-जब आपसे किसी काम के लिए कहा तो आपने उसी समय आदेश दिया। इसके लिए हम आपका सम्मान करते हैं।
-
अपनी बात आगे बढ़ाते हुए मुलायम ने कहा- मेरी कामना है कि सारे सदस्य फिर से जीत कर आएं और आप दोबारा प्रधानमंत्री बनें। मैं चाहता हूं कि हम लोग तो इतना बहुमत नहीं ला सकते तो आप फिर से प्रधानमंत्री बनें। इस बयान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाथ जोड़कर उनका आभार जताया। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/mulayam-singh-yadav-hug-yogi-adityanath-to-sonia-gandhi-give-support-to-bjp-lk-advani-see-11-photos-of-indian-politics/1728559/">जब अदावत भूल दिया प्यार और सम्मान, देखें भारतीय राजनीति की 11 खूबसूरत तस्वीरें</a> )
-
मुलायम सिंह यादव जब संसद में अपना ये संबोधन दे रहे थे तब कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ठीक उनके बराबर में बैठी थीं।
-
मुलायम के इस बयान पर काफी राजनीति हुई। बीजेपी के नेताओं ने ये कहते हुए भी चुटकी ली थी कि सोनिया के बगल में बैठ कर जब मुलायम ने मोदी को दोबारा चुनने की अपील की तो वह बेहद सुखद अनुभव रहा।
-
बता दें कि तमाम राजनैतिक और वैचारिक मतभेदों से इतर मुलायम के नरेंद्र मोदी से काफी अच्छे संबंध हैं। प्रधानमंत्री मुलायम सिंह यादव के पारिवारिक कार्यक्रमों में उनके गांव भी जा चुके हैं। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/mulayam-singh-yadav-narendra-modi-relationship-see-what-type-of-bonding-dimple-yadav-father-in-law-share-with-bjp-amit-shah-friend-pm/1731888/">मुलायम सिंह की हर बात का नरेंद्र मोदी रखते हैं मान, अखिलेश यादव के पिता के पीएम संग ऐसे हैं संबंध</a> )
-
Photos: Indian Express And Social Media
