-
Shivpal Singh Yadav: शिवपाल सिंह यादव यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के चाचा और मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के भाई हैं। शिवपाल यादव अब समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) से अलग हो चुके हैं। हालांकि मुलायम सिंह यादव के साथ वह हमेशा थे और रहेंगे। मुलायम के जन्मदिन पर शिवपाल ने लिखा ता कि मैंने खुदा से वहां भी आपको मांगा है जहां लोग अकसर खुशियां मांगते हैं। 6 अप्रैल 1955 को इटावा में जन्मे शिवपाल 66 साल के हो चुके हैं। आइए जानें किन 7 चर्चित लोगों के साथ शेयर करते हैं अपना बर्थडे:
-
दिलीप वेंगसेरकर – 6 अप्रैल 1956
-
संजय जोशी – 6 अप्रैल 1962
-
संजय सूरी – 6 अप्रैल 1971
-
प्रभात झा – 6 अप्रैल 1957
-
अनिल प्रकाश जोशी- 6 अप्रैल 1955
-
रोहित सुचांती – 6 अप्रैल 1996
-
गौरव बजाज – 6 अप्रैल 1997