-
Mulayam Singh Yadav: मुलायम सिंह यादव का परिवार काफी बड़ा है। परिवार के कई सदस्य राजनीति में सक्रिय हैं। मुलयाम सिंह के लगभग सभी बच्चों और भतीजे भतीजियों की शादी हो चुकी है। अखिलेश यादव (Akhilesh yadav) और डिंपल (Dimple Yadav) के तीन बच्चे हैं तो वहीं मुलायम की दूसरी पत्नी साधान गुप्ता (Mulayam Singh Second Wife) के बेटे प्रतीक (Prateek yadav) की एक बेटी हैं।
-
प्रतीक यादव की शादी अपर्णा सिंह बिष्ट से हुई है। अपर्णा लखनऊ कैंट से विधानसभा का चुनाव लड़ चुकी हैं। (यह भी पढ़ें: मुलायम सिंह की ये बहू हैं MBBS डॉक्टर, अपने पति से ज्यादा पढ़ी लिखी हैं डिंपल यादव की देवरानी )
-
मुलायम, शिवपाल के इस्तीफे से इतने नाराज थे कि कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में अखिलेश के सामने ही उनकी कमियां गिनाने लगे थे।
-
डिंपल और अखिलेश यादव के तीनों बच्चों के नाम भी उनके दादा मुलायम सिंह यादव ने ही रखे हैं। (यह भी पढ़ें: कभी अखिलेश ने दिया दर्द तो कभी डिंपल ने किया निराश, जब बेटे-बहू से दुखी हो गए थे मुलायम सिंह )
-
अखिलेश यादव के तीनों बच्चों के नाम हैं- अदिति यादव, टीना यादव और अर्जुन यादव। (यह भी पढ़ें: भाई के निधन के बाद डिंपल यादव और अखिलेश यादव ही बन गए मां-बाप, भतीजी की शादी में यू निभाया फर्ज )
-
अपर्णा और प्रतीक यादव की एक बेटी हैं। मुलायम ने अपने सौतेले बेटे की बेटी का नाम प्रथमा रखा है। (यह भी पढ़ें: परिवार में डिंपल यादव करती हैं सबसे ज्यादा गुस्सा, मुलायम सिंह की बहू अपर्णा ने खोले थे राज )
-
परिवार में और भी कई बच्चों के नाम डिंपल यादव के ससुर मुलायम सिंह ने ही रखे हैं। (यह भी पढ़ें: IAS अफसर से की है मुलायम ने भतीजी की शादी, जानिए क्या करती हैं अखिलेश की बहन )
-
Photos: Social Media and PTI
