परिवार में डिंपल यादव करती हैं सबसे ज्यादा गुस्सा, मुलायम सिंह की बहू अपर्णा ने खोले थे राज
- 1 / 10
Mulayam Singh Yadav Daughter in Law Dimple Yadav: उत्तर प्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का परिवार काफी रसूख रखता है। इस परिवार के कई सदस्य राजनीति में बड़े पदों पर हैं या रहे हैं। कुछ साल पहले मुलायम सिंह का परिवार आपसी झगड़े को लेकर भी खूब सुर्खियों में रहा। इस झगड़े के बाद अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के सौतेले भाई प्रतीक यादव (Prateek Yadav) की पत्नी अपर्णा (Aparna Yadav) ने एक इंटरव्यू में परिवार से जुड़े कई राज बताए थे।
- 2 / 10
अपर्णा यादव मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी साधना गुप्ता के बेटे प्रतीक की वाइफ हैं। अपर्णा 2017 में लखनऊ कैंट से सपा के टिकट पर चुनाव भी लड़ चुकी हैं।
- 3 / 10
एक यूट्यूब चैनल को दिये इंटरव्यू में अपर्णा ने बताया था कि परिवार में सबसे ज्यादा गुस्सा उनकी जेठानी डिंपल यादव करती हैं।
- 4 / 10
अपर्णा से जवाब में कहा गया कि डिंपल यादव तो दिखने में काफी शांत नजर आती हैं। इसपर अपर्णा ने कहा कि जो जितना शांत दिखता है वो उतना ही ज्यादा गुस्सैल होता है।
- 5 / 10
अपनी बातों को पुख्ता करने के लिए उन्होंने एक विदेशी यूनिवर्सिटी की रिसर्च का हवाला भी दिया औऱ कहा कि ये सिद्ध हो चुका है कि शांत और सीधे दिखने वाले लोगों को गुस्सा खूब आता है।
- 6 / 10
जब अपर्णा यादव से पूछा गया कि फिर तो अखिलेश यादव को भी डिंपल के गुस्से का शिकार होना पड़ता होगा।
- 7 / 10
अपर्णा ने पति पत्नी के बीच की बात पर कमेंट ना करने की बात करते हुए इस सवाल का जवाब नहीं दिया।
- 8 / 10
बता दें कि डिंपल यादव अखिलेश यादव की पत्नी हैं। दोनों शादी से पहले भी एक दूसरे को जानते थे। मुलायम सिंह यादव इस शादी के खिलाफ थे लेकिन परिवार के सदस्यों के मनाने पर मान गए थे।
- 9 / 10
अपने ससुर और सास के साथ अपर्णा य़ादव।
- 10 / 10
Photos: Aparna Yadav Instagram And Social Media