-
Mulayam Singh Yadav Second Wife Sadhana Gupta: मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी साधना गुप्ता का 9 जुलाई को निधन हो गया। मुलायम की पहली पत्नी मालती देवी थीं। अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) उन्हीं के बैटे हैं। साधना गुप्ता मुलायम परिवार के पारिवारिक फंक्शन्स और फैमिली फोटोज से दूर ही रहती थीं।
-
पिछले कुछ सालों में मुलायम सिंह यादव के परिवार में जितनी भी शादिया भीं हुईं उनमें से किसी में साधना परिवार के लोगों संग नजर नहीं आईं। (यह भी पढ़ें: मुलायम से 20 साल छोटी हैं साधना गुप्ता, जानिए कैसे हैं अखिलेश के अपनी सौतेली मां से रिश्ते )
-
साधना गुप्ता शिवपाल यादव और उनकी पत्नी सरला के बेहद करीब थीं। उनके बेटे की शादी में वह नजर आई थीं।
-
साल 2007 में मुलायम सिंह यादव ने साधना को बतौर पत्नी सार्वजनिक तौर पर स्वीकारा था। (यह भी पढ़ें: मुलायम सिंह के खास दोस्त से बुरी तरह चिढ़ गई थीं डिंपल यादव, देखते ही बंद कर देती थीं टीवी )
-
हालांंकि परिवार में लोगों को साधना गुप्ता के बारे में इससे पहले से पता था। कहा जाता है कि 2003 में जब मुलायम की पहली पत्नी का निधन हुआ तभी मुलायम ने साधना गुप्ता से शादी कर ली थी।
-
साधना गुप्ता को लेकर मुलायम परिवार में काफी विवाद भी हुआ। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो साधना गुप्ता को सैफई से दूर रहने की हिदायत दी गई थी।
-
शायद इसी कारण साधना गुप्ता अपने ससुराल की किसी भी शादी ब्याह में नजर नहीं आती थीं। (यह भी पढ़ें: मुलायम सिंह की दूसरी पत्नी हैं साधना, पति अखिलेश यादव की सौतेली मां से दूर ही रहती हैं डिंपल )
-
यहां तक कि होली दिवाली की फैमिली फोटोज से भी साधना गुप्ता गायब ही रहती थीं।
-
साधना गुप्ता लखनऊ में ही मुलायम सिंह यादव के साथ रहती थीं।
-
Photos: Social Media
