-
Mulayam Sing Yadav Second Wife Sadhana Gupta: मुलायम सिंह यादव देश की राजनीति का बड़ा नाम हैं। तीन बार यूपी का सीएम बनने के साथ ही अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के पिता देश के रक्षामंत्री भी रह चुके हैं। मुलायम सिंह के परिवार के कई सदस्य राजनीति में सक्रिय हैं। हालांकि उनती पत्नी साधना गुप्ता राजनीति और लाइमलाइट से दूर ही रहती हैं।
-
पहली पत्नी मालती देवी के निधन के बाद मुलायम सिंह ने साधना गुप्ता से शादी की थी। साधना मुलायम से 20 साल छोटी हैं। (यह भी पढ़ें: मुलायम की दूसरी पत्नी हैं साधना, सौतेले बेटे अखिलेश यादव संग ऐसे हैं संबंध )
-
मुलायम सिंह साधना गुप्ता के दूसरे पति हैं। पहले पति से साधना का तलाक हो गया था। पहली शादी से साधना को एक बेटे हैं। बेटे का नाम प्रतीक यादव है। (यह भी पढ़ें: रीना पासवान से साधना गुप्ता तक, शादीशुदा मर्दों को दे बैठीं दिल, हमेशा चर्चा में रही इनकी शादी )
-
साधना गुप्ता ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह राजनीति में आना चाहती थीं लेकिन पति मुलायम सिंह ने उन्हें साफ मना कर दिया था। (यह भी पढ़ें: साधना गुप्ता से राजलक्ष्मी तक, राजनीति से कोसो दूर हैं मुलायम सिंह यादव की ये 5 बहुएं )
-
साधना अपने ससुराल से दूर लखनऊ में रहती हैं। साधना गुप्ता के नाम करोड़ों की चल अतल संपत्ति है।
मुलायम परिवार में कई सदस्यों के नाम पर अपनी कोई कार नहीं है। यहां तक कि अखिलेश यादव के नाम भी उनकी कोई कार नहीं है। लेकिन साधना गुप्ता के के नाम दो आलीशान गाड़िया हैं। (यह भी पढ़ें: करोड़ों के गहने पहनती हैं साधना गुप्ता, ज्वेलरी में सास से गरीब हैं डिंपल ) -
डिंपल यादव की सास साधना के पास टोयोटा की कैमरी है। इसकी कीमत मुलायम ने मुलायम ने करीब 18 लाख बताई थी। इसके अलावा साधना के पास एलिमिनेटर भी है। (यह भी पढ़ें: पति शिवपाल यादव से भी ज्यादा अमीर हैं डिंपल की सरला, जानिए अखिलेश यादव की चाची की कहां से होती है कमाई )
-
Photos: Social media
