-
Akhilesh Yadav Vs Shivpal Yadav: मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) का परिवार राजनीति में काफी रसूख रखता है। परिवार के कई सदस्य बड़े राजनीतिक पदों पर रह चुके हैं या हैं। मुलायम और अखिलेश यादव (Akhilesh yadav) तो यूपी के सीएम भी रहे। मुलायम के भाई और अखिलेश के चाचा शिवपाल (Shivpal Singh Yadav) ने ही अपने भतीजे से रार ठान ली थी। शिवपाल ने तो यहां तक कह दिया था कि जो बच्चे बाप की बात नहीं मानते वो तरक्की नहीं करते।
-
2017 के यूपी विधानसभा चुनाव से पहले अखिलेश यादव ने परिवार में बगावत करते हुए सपा अध्यक्ष का पद अपने पति से ले लिया था। वह खुद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बन गए थे।
-
अखिलेश मुलायम के इस कलह पर पीएम नरेंद्र मोदी ने चुटकी लेते हुए कहा था कि जो बेटा अपने पिता का नहीं हुआ वो किसी और का क्या होगा।
-
मुलायम ने पीएम मोदी के इस बयान पर अखिलेश को ही लताड़ा था। उन्होंने कहा था कि नरेंद्र मोदी ने ठीक ही तो कहा। अखिलेश ने मेरा बहुत अपमान कराया है।
-
शिवपाल यादव ने भी अपने भाई मुलायम के बयान पर समर्थन जाहिर किया था। उन्होंने भी अखिलेश को निशाने पर लिया और कहा था- जो बच्चे बाप की बात नहीं मानते वो तरक्की नहीं करते।
-
शिवपाल ने कहा था- अपने बुजुर्गों को मई पीढ़ी को पीड़ा नहीं देनी चाहिए। संस्कार और नैतिकता पर चलना चाहिए। शिवपाल ने अखिलेश के लिए ये भी कह दिया था कि जो बिना मेहनत के पाते हैं बड़ी जिम्मेदारी नहीं निभा पाते।
-
अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल ने उनकी बचपन में सारी जिम्मेदारी अपने ऊपर ली थी। अखिलेश की पढ़ाई से लेकर उनकी हर जरूरत वही पूरा किया करते थे।(<a href="https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/mulayam-singh-daughter-in-law-dimple-yadav-had-first-time-on-family-dispute-and-told-that-there-was-a-conspiracy-against-akhilesh-yadav/1768664/ ">‘साजिश ऐसी हुई कि भैया के हाथ में चाबी और भाभी रह जाएं’, डिंपल यादव ने पहली बार जब पारिवारिक विवाद पर खोला था मुंह </a> )
-
