-
Mulayam Singh Yadav Second Wife Sadhana Gupta: मुलायम सिंह की दूसरी पत्नी का नाम साधना गुप्ता (Sadhana Gupta) है। वह लखनऊ में रहती हैं। पहली पत्नी और अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की मां मालती देवी के निधन के बाद मुलायम ने तलाकशुदा साधना गुप्ता (Sadahana Gupta Divorce) से शादी की थी। साधना मुलायम परिवार के दूसरे सदस्यों की तरह राजनीति में आना चाहती थीं। मुलायम ने उन्हें ऐसा करने की कभी इजाजत नहीं दी।
-
साल 2017 से पहले साधना गुप्ता हमेशा मीडिया से दूर ही रहीं। हालांकि तब जब मुलायम कुनबे में कलह जगजाहिर हुई तब मीडिया में आकर साधना ने कई बातों का खुलासा किया था। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/mulayam-singh-yadav-second-wife-sadhna-yadav-divorce-know-all-about-prateek-yadav-mom-akhilesh-yadav-stepmother-and-dimple-mil-sadhna-guta/1622502/">यूं साधना गुप्ता के करीब आए थे शादीशुदा मुलायम सिंह, जानिए कौन हैं अखिलेश यादव की सौतेली मां</a> )
-
साधना गुप्ता ने बताया था कि लोग कहते हैं अखिलेश यादव के साथ उनके संबंध अच्छे नहीं हैं जबकि इन बातों में बिल्कुल सच्चाई नहीं है।
-
अखिलेश यादव ने 2017 में 1 फरवरी से 7 मार्च तक चुनाव प्रचार किया था और जब उनका प्रचार और जनसभा का दौर खत्म हुआ तो उनकी मां साधना गुप्ता का इंटरव्यू मीडिया में छा गया।
-
साधना ने ये भी बताया था कि वह बहुत पहले ही राजनीति में आना चाहती थीं लेकिन उनके पति मुलायम सिंह यादव ने मना कर दिया।
-
-
साधना गुप्ता ने खुलकर कहा था कि वह अपने बेटे प्रतीक यादव को राजनेता के रूप में देखना चाहती हैं। वह तो राजनीति नहीं कर सकीं, लेकिन बेटे को राजनीति में भेजेंगी।
-
Photos: Social Media