-
Mulayam Singh Yadav Shivpal Yadav: मुलायम सिंह यादव परिवार के कई सदस्य राजनीति में सक्रिय हैं। परिवार की महिलाएं भी अब राजनीति कर रही हैं। वहीं कुछ महिलाएं राजनीति से दूर हैं। अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के चाचा शिवपाल यादव की बेटी अनुभा यादव (Anubha Yadav) डॉक्टर हैं और अपना हॉस्पिटल चलाती हैं। आइए जानें डिंपल यादव (Dimple Yadav) की इन ननद से जुड़ी कुछ बातें:
-
अनुभा यादव शिवपाल की दो संतानों में बड़ी बेटी हैं। शिवपाल के बेटे का नाम आदित्य यादव है। (यह भी पढ़ें: कभी बिछी हुई चटाई ही ओढ़कर सो जाते थे शिवपाल यादव, राजघराने में की है बेटे की शादी )
-
अनुभा यादव की शादी तमिलनाडु कैडर के IAS अफसर अजय यादव से हुई है।
अनुभा MBBS डॉक्टर हैं। (यह भी पढ़ें: बहू डिंपल यादव से भतीजे धर्मेंद्र तक, जानिए मुलायम सिंह की फैमिली में किसके है कितने बच्चे ) -
अनुभा यादव और अजय यादव के एक बेटे हैं।
-
अनुभा लखनऊ में ही अपना हॉस्पिटल चलाती हैं। उने अस्पताल का नाम टेंडर पाम है।
-
साल 2020 में इस अस्पताल का उद्घाटन अनुभा ने अपने पिता शिवपाल यादव से ही करवाया था। (यह भी पढ़ें: लालू से डिंपल यादव तक, मुलायम परिवार में लगभग सबसे है दोस्ती, शिवपाल की खास हैं रूबी )
-
अनुभा यादव ने अपने अस्पताल के उद्घाटन की कई तस्वीरें सोशल मीडिया में शेयर की हैं।
-
इन तस्वीरों में शिवपाल और उनका परिवार पूजा पाठ करते दिख रहा है। (यह भी पढ़ें: पति शिवपाल से भी ज्यादा अमीर हैं डिंपल की सास, जानिए कहां से होती है कमाई )
-
अस्पताल के उद्घाटन समारोह में अखिलेश या फिर डिंपल यादव नहीं मौजूद थे। (यह भी पढ़ें: जब मुलायम सिंह के भाई शिवपाल को अखिलेश यादव के सामने ही सिपाही ने जड़ दिया था थप्पड़ )
-
Photo Source: Social Media
