-

Dimple yadav Shivpal Yadav Son: मुलायम सिंह (Mulayam Singh Yadav) के भाई शिवपाल यादव के दो बच्चे हैं। बेटी का नाम अनुभा (Shivpal Yadav Daughter Anubha) है तो बेटे आदित्य (Aditya Yadav) हैं। आदित्य की शादी राजघराने की राजलक्ष्मी से हुई है। आइए जानें अपनी शादी में आदित्या ने भाभी डिंपल यादव (Dimple Yadav) को क्या नेग दिया था।
-
आदित्य और राजलक्ष्मी की शादी मार्च 2016 में हुई थी। सैफई में हुई इस शाही शादी में देश की कई जानी मानी हस्तियां पहुंची थीं। रितिक रौशन से लेकर श्रीदेवी तक ने शिरकत की थी। (यह भी पढ़ें: बहू डिंपल से भतीजे धर्मेंद्र तक, जानिए मुलायम सिंह की फैमिली में किसके है कितने बच्चे )
कई बड़े राजनेता भी अखिलेश यादव के भाई आदित्य को नए जीवन की शुरुआत की शुभकामनाएं देने पहुंचे थे। -
अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव ने देवर आदित्य को घोड़ी पर चढ़ने से पहले शगुन का काला टीका लगाया था। (यह भी पढ़ें: ससुर मुलायम के खास दोस्त से बुरी तरह चिढ़ गई थीं डिंपल, देखते ही बंद कर देती थीं टीवी )
-
रिवाज के मुताबिक इस रस्म के लिए डिंपल नेग की हकदार थीं।
-
डिंपल अपने देवर से नेग के लिए अड़ गई थीं। आदित्य उनको नेग में कुछ पैसे दे रहे थे लेकिन डिंपल और ज्यादा की उम्मीद कर रही थीं। (यह भी पढ़ें: कोई अच्छा घुड़सवार तो कोई बेहद गुस्सैल, जानिए मुलायम फैमिली की बहुओं के रोचक सीक्रेट्स )
अखिलेश ने भी अपने भाई की तरफ होते हुए डिंपल को मनाने की कोशिश की थी लेकिन वह इतनी आसानी से मानने वाली नहीं थीं। (यह भी पढ़ें: धर्मेंद्र यादव से राजनीति में काफी जूनियर हैं डिंपल, संपत्ति के मामले में देवर से 3 गुना अमीर हैं ) -
शिवपाल यादव के बेटे की शादी कवर कर रहे स्थानीय मीडिया में छपी खबरों के मुताबिक भाभी के दुलार भरे जिद के आगे आदित्य को झुकना ही पड़ा था। आदित्य ने टीका लगाने के नेग में भाभी डिंपल को एक कार गिफ्ट की। कार की चाबी लेने के बाद ही डिंपल ने उन्हें घोड़ी पर चढ़ने दिया था।
-
बता दें कि आदित्य अपने भाई अखिलेश और भाभी डिंपल के काफी करीब हैं। (यह भी पढ़ें: पौने दो करोड़ के बंगले में रहते हैं शिवपाल के बेटे, राजघराने में हुई है डिंपल यादव के देवर की शादी )
-
आदित्या की शादी में डिंपल यादव जमकर नाची भी थीं। परिवार के साथ डांस करतीं डिंपल यादव का वीडियो जमकर वायरल हुआ था। (यह भी पढ़ें: मुलायम सिंह की फैमिली में सबसे ज्यादा गुस्सैल हैं डिंपल यादव, देवरानी ने खोला था राज )
-
Photos: Social Media