-
Akhilesh Yadav Dimple Yadav: अखिलेश यादव ने डिंपल यादव से शादी की है। अखिलेश 2012 से 2017 तक यूपी के सीएम रहे वहीं मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की बहू डिंपल भी संसद की सदस्य रह चुकी हैं। अखिलेश और डिंपल शादी से पहले से ही एक दूसरे को जानते थे। तमाम परेशानियों के बाद दोनों की शादी हुई थी। एक बार डिंपल और अखिलेश यादव 45 मिनट तक लिफ्ट फंसे रह गए थे:
पूरा मामला साल 2015 का है। तब अखिलेश सीएम थे और डिंपल सांसद। दोनों विधानसभा की वीआईपी लिफ्ट में फंस गए थे। ये खबर फैलते ही सचिवालय में हड़कंप मच गया। (यह भी पढ़ें: जब योगी के फैसले से दुखी BJP नेता ने अखिलेश से लगाई थी गुहार, 50 हजार रु का था मामला ) -
अखिलेश और डिंपल विधानसभा की दूसरी मंजिल से ग्राउंड फ्लोर पर जाने के लिए वीआईपी लिफ्ट में चढ़े थे। उनके साथ एक सुरक्षाकर्मी और लिफ्टमैन थे। लिफ्ट चलते ही फर्स्ट फ्लोर से लगभग ढाई-तीन फीट पहले अटक गई।
-
सीएम के लिफ्ट में फंसने की खबर से पूरे सचिवालय में अफरा तफरी मच गई। तुरंत ऑक्सीजन सिलिंडर और एंबुलेंस मंगवाया गया।
-
किसी तरह से पेंचकस औऱ बेलचा की मदद से लिफ्ट का दरवाजा तोड़ा गया और अखिलेश और डिंपल को अंदर से सुरक्षित निकाला गया। वहां से निकल अखिलेश और डिंपल सीधे अपने आवास चले गए। (यह भी पढ़ें: पति की ये बात डिंपल को करती है दुखी, पत्नी की एक आदत से अखिलेश को भी है चिढ़ )
-
हालांकि इस पूरी घटना के बाद कई लोगों पर गाज गिरी थी। PWD के अधीक्षण अभियंता समेत चार इंजीनियरों को निलंबित कर दिया गया था।
लिफ्ट का संचालन और मरम्मत करने वाली कंपनी थायसन क्रूप के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर तक दर्ज हो गई थी। (यह भी पढ़ें: ‘अखिलेश की शादी की हर फोटो में है ये दलाल’, जब डिंपल यादव के बयान पर अमर सिंह ने यूं किया था पलटवार ) -
Photos: Social Media
