-
Mulayam Singh Yadav Shivpal Yadav Wife: मुलायम सिंह यादव के परिवार में शिवपाल यादव (Shivpal Singh yadav) सालों से राजनीति में सक्रिय हैं। शिवपाल की शादी सरला देवी से हुई है। डिंपल (Dimple yadav) और अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की चाची सरला देवी के पास अपने पति शिवपाल से बी ज्यागा संपत्ति है। आइए जानें कहां से होती है उनकी कमाई।
-
शिवपाल यादव और सरला देवी की शादी 1981 में हुई थी। दोनों की दो संतानें हैं। (यह भी पढ़ें: कभी बिछी हुई चटाई ही ओढ़कर सो जाते थे शिवपाल यादव, डिंपल के ससुर ने राजघराने में की है बेटे की शादी )
-
बेटे का नाम आदित्या यादव है तो बेटी का नाम अनुभा है। अनुभा पेशे से डॉक्टर हैं। उनकी शादी तमिलनाडु कैडर के IAS अफसर अजय यादव से हुई है। (यह भी पढ़ें: IAS अफसर से की है शिवपाल यादव ने बेटी की शादी, जानिए क्या करती हैं डिंपल यादव की ननद )
-
2017 में युनाव आयोग को दिये अपने हलफनामे में शिवपाल ने बताया था कि उनसे ज्यादा उनकी पत्नी के पास संपत्ति है। (यह भी पढ़ें: साधना गुप्ता से राजलक्ष्मी तक, राजनीति से कोसो दूर हैं मुलायम सिंह यादव की ये 5 बहुएं )
-
बकौल हलफनामा, शिवपाल यादव की पत्नी सरला देवी के पास एक करोड़ 72 लाख 24 हजार 27 रुपये मूल्य की चल और बाजार मूल्य के हिसाब से 4 करोड़ एक लाख 69 हजार 961 की अचल संपत्ति है। (यह भी पढ़ें: जो चटाई बिछाते उसे ही ओढ़ सो जाते थे शिवपाल, जब मुलायम सिंह की दूसरी पत्नी ने खोले थे कई राज )
-
अखिलेश और मुलायम के बीच विवाद की वजह अमर सिंह और शिवपाल बने थे। शिवपाल के पार्टी छोड़ने से मुलायम को बहुत दुख था।( जब पिता मुलायम के कारण अखिलेश यादव का हनीमून हो गया था कैंसिल, लंदन की जगह राजनीति का कट गया था टिकट )
सरला यादव की कमाई बैंकों में जमा धनराशि पर ब्याज और वित्तिय निवेश से होती है। सरला यादव अंकुर पेट्रोलियम दतावली की स्वामी और अंकुर राइस गोरापुरा व विंकी इंडस्ट्रीज की डायरेक्टर भी हैं। (यह भी पढ़ें: मुलायम सिंह की दूसरी पत्नी हैं साधना गुप्ता, ससुराल में देवर शिवपाल के बेहद करीब हैं अखिलेश यादव की सौतेली मां )
