-
UP Assembly Elections: उत्तर प्रदेश के के चुनावों में धनबल और बाहुबल का प्रयोग कई दशक पहले से होता आ रहा है। कई ऐसे नेता रहे जो अपनी बाहुबली वाली छवि के लिए चर्चित रहे। इनमें से कई तो ऐसे रहे जो जेल में रहते हुए ही चुनाव जीत कर लोकसभा और विधानसभा पहुंचे। आइए जानें ऐसे ही कुछ चर्चित नेताओं पर एक नजर:
-
मुख्तार अंसारी हत्या रंगदारी फिरौती जैसे कई संगीन मामलों में जेल में बंद हैं। वह जेल में रहते हुए ही पिछले तीन बार से यूपी विधानसभा का चुनाव जीतते आ रहे हैं। अभी भी वह जेल में हैं। देखना होगा कि क्या पहले की तरह इस बार भी वह अंदर से ही चुनाव लड़कर जीत पाते हैं ये नहीं।
-
मुख्तार अंसारी के जानी दुश्मन और माफिया बृजेश सिंह भी कई संगीन मामलों में जेल में हैं। जेल में ही रहते हुए वह 2016 में यूपी विधान परिषद का चुनाव जीते और एमएलसी बने। (यह भी पढ़ें- आपस में कट्टर दुश्मन हैं यूपी के ये 8 राजनेता, कर चुके हैं जानलेवा हमला)
-
हमीरपुर से लोकसभा सांसद रह चुके असोक चंदेल पर हत्या और हत्या की साजिश जैसे कई आपाराधिक मामले दर्ज थे। 1999 में जब वह जेल में थे तभी बसपा ने उन्हें हमीरपुर लोकसभा सीट से लड़वा दिया। वो जीत भी गए और जेल में ही रहते-रहते लोकसभा भी पहुंच गए। (यह भी पढ़ें: बाहुबलियों में होती है गिनती, जानिए यूपी के इन 8 चर्चित नामों की संपत्ति)
-
हरिशंकर तिवारी के नाम के बिना यूपी बाहुबलियों का चर्चा पूरी हो ही नहीं सकती। हरिशंकर तिवारी चिल्लूपार विधानसभा सीट से 6 बार विधायक रहे। वह अपना पहला चुनाव जेल के अंदर से ही जीत गए थे। (यह भी पढ़ें: मुख्तार अंसारी से राजा भैया तक: क्या करती हैं यूपी के इन नेताओं की पत्नियां? कोई डॉक्टर तो कोई ठेकेदार)
-
फैजाबाद की गोसाईगंज सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक रहे अभय सिंह की गिनती प्रदेश के बड़े बाहुबलियों में होती है। वह 2012 में जेल के अंदर से ही चुनाव लड़े और लाखों वोटों से जीत भी गए थे। (यह भी पढ़ें: शादी के 9 दिन बाद ही हो गई थी पति की हत्या, झाड़ू-पोंछा करने वालीं पूजा ने खत्म कर दिया था अतीक का करियर)
-
गोरखपुर के महाराजगंज से निर्दलीय विधायक अमनमणि त्रिपाठी 2017 में जेल के अंदर से ही चुनाव जीते और विधानसभा पहुंचे। अमनमणि पर अपनी ही पत्नी के कत्ल के आरोप लगे हैं। (यह भी पढ़ें: जिस पर लगा था पति के मर्डर का आरोप उन्हीं से रचाई है शादी, चर्चित राजघराने की बहू हैं BJP की अमीता सिंह)
