-
-
राधिका ने ईवेंट के दौरान नूडल्स स्ट्रैप वाली पैराडिसो क्लिंच्ड मिडी ड्रेस पहनी थी। इस मिडी ड्रेस को उन्होंने फैशन लेबस Aje से पिक किया था। (Source: @radhikamerchant_/instagram)
-
वाइट कलर की इस सिल्क ड्रेस पर मल्टीकलर प्रिंट्स नजर आ रहे थे, जो हैंड-पेंटेड थे। ड्रेस पर पिंक, ग्रीन और ब्लू कलर के बड़े-बड़े फ्लोरल मोटिफ्स दिख रहे थे। (Source: @radhikamerchant_/instagram)
-
इस मिडी ड्रेस में राधिका का लुक बहुत ही रिफ्रेशिंग लग रहा है। बात करें इस ड्रेस के कीमत की तो Loladre.com के मुताबिक, राधिका की इस ड्रेस की कीमत 58,100 रूपए है। यहीं नहीं उन्होंने जो ड्रेस के साथ सैंडल पहली है उसकी कीमत 53,912 रुपए है। यह सैंडल लक्जरी ब्रांड हर्मीस के ओरान की है। (Source: @radhikamerchant_/instagram)
-
इससे पहले भी राधिका महंगी ड्रेस में नजर आ चुकी हैं। इस तस्वीर में राधिका ने व्हाइट रंग की कॉर्सेट ड्रेस पहनी है। इस ड्रेस पर भी फ्लोरल प्रिंट बने हुए है। शोल्डर पर टाई की तरह रिबन लगे हुए हैं। उनके इस ब्लू ड्रेस की कीमत 98 हजार रुपए है। (Source: @radhikamerchant_/instagram)
-
इस आउटफिट को राधिका ने अरमान जैन और अनीसा मल्होत्रा की शादी में पहना था। इस ड्रेस की कीमत 3 लाख रुपए से भी ज्यादा है।(Source: @radhikamerchant_/instagram)
-
इस फ्लोरल ड्रेस में राधिका बहुत ही प्यारी लग रही हैं। यह ड्रसे जिम्मरमैन ब्रांड की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस ड्रेस की कीमत 50 हजार रुपए है। (Source: @radhikamerchant_/instagram)
-
बता दें, राधिका मर्चेंट देश की प्रमुख दवा कंपनी एनकोर हेल्थकेयर के सीईओ और अरबपति उद्योगपति वीरेन मर्चेंट की इकलौती बेटी हैं। राधिका काफी लग्जरी लाइफ जीती हैं। (Source: @radhikamerchant_/instagram)
-
राधिका कई साल से अंबानी परिवार के हर समारोह में नजर आती हैं। 2018 में ईशा और आकाश अंबानी की सगाई के दौरान भी राधिका बेहद सक्रिय थीं। (Source: @radhikamerchant_/instagram)
(यह भी पढ़ें: धोनी संग अफेयर तो कभी बोल्ड सीन, अकसर लाइमलाइट में रहती हैं साउथ एक्ट्रेस राय लक्ष्मी)
