-
Mukesh Ambani Uddhav Thackeray Anant Ambani: रिलायंस (Reliance) इंडस्ट्रीज के मुकेश अंबानी का परिवार देश का सबसे धनी परिवार है।देश क्या पूरे एशिया में उनसे ज्यादा संपत्ति किसी के पास नहीं है। मुकेश अंबानी का घर एंटीलिया ( Antillia) दुनिया का दूसरा सबसे आलीशान घर है। मुकेश और नीता अंबानी( Nita Ambani) जब अपने इस घर पर कोई आयोजन करते हैं तो उसमें देश दुनिया की जानी-मानी शख्सियतें शामिल होती हैं।
-
अंबानी परिवार हर साल गणेश उत्सव बड़े धूम-धाम से मनाता है। हालांकि पिछले २ सालों से कोरोना संक्रमण के कारण ऐसा नहीं हो पाया। आखिरी बार 2019 में अंबानी के एंटीलिया में गणेश पूजा का आयोजन हुआ था।
-
अंबानी परिवार के घर इस कार्यक्रम में मुंबई और देश के कई चर्चित चेहरे शामिल हुए थे। इसमें बॉलीवुड से राजनीति तक के लोग शामिल हुए थे।
-
महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे और आमिर खान भी कार्यक्रम में पहुंचे थे। आमिर खान और उद्धव ठाकरे संग मुकेश अंबानी बेहद गर्मजोशी से मिलते दिखे थे। मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत भी दोनों मेहमानों से काफी देर तक गुफ्तगू करते रहे।
-
जब मुकेश अंबानी ने उद्धव और आमिर संग एक ग्रुप फोटो के लिए पोज दिया तो वहां से अनंत अंबानी धीरे से निकल गए।
-
उद्धव ने देखा कि अनंत वहां से जा रहे हैं तो उन्होंने कई बार उन्हें बुलाया।
-
थों से इशारा भी किया कि आ जाओ एक फोटो सबकी साथ में हो जाए। लेकिन अनंत अंबानी ने मुस्कुराते हुए मना कर दिया। अनंत शरमा रहे रहे थे।
-
कई बार बुलाने के बाद भी अनंत अंबानी फोटोशूट के लिए नहीं आए तो उनके बिना ही मुकेश अंबानी, उद्धव ठाकरे और आमिर खान ने फोटो किंचवाई।
-
बता दें कि मुकेश और नीता अंबानी के तीन बच्चे हैं। दो बेटे और एक बेटी। बड़े बेटे आकाश और बेटी श्लोका अंबानी की शादी हो चुकी है।
