-
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चीफ मुकेश अंबानी के दो बेटे हैं। छोटे बेटे का नाम अनंत अंबानी है। अनंत पिछले दिनों अपने बढ़ते वजन को लेकर चर्चा में रहे। दरअसल साल 2016 में अनंत अंबानी ने अपना वेट 108 किलो तक कम कर लिया था। लेकिन एक बार फिर से उनका वजन बढ़ गया है। (Source: PTI)
-
साल 2016 में अनंत अंबानी की कई फोटोज ने लोगों को हैरान कर दिया था। तब वह एकदम बदले हुए नजर आए थे। (Source: Social Media)
-
अनंत अंबानी ने खुद कई जगह बताया था कि उन्होंने मात्र डेढ़ साल में अपना वजन 108 किलो कम कर लिया। तब विनोद चन्ना नाम का शख्स उनका फिटनेस ट्रेनर था। (Source: Social Media)
-
अनंत अंबानी की मेहनत औऱ विनोद चन्ना की ट्रेनिंग का ही कमाल था कि वजन इतना ज्यादा कम हो गया था। विनोद ने तो अनंत का ब्रेड, मीठी चीजें, पास्ता, सॉफ्ट ड्रिंक जेसी चीजों से बिल्कुल दूर कर दिया था। (Source: Social Media)
-
मिडिल क्लास फैमिली से आने वाले विनोद चन्ना सेलिब्रिटी फिटनेस ट्रेनर हैं। कई फिल्मी सितारे उनसे ट्रेनिंग लेते हैं या ले चुके हैं। (Source: @thevinodchanna/instagram)
-
विनोद चन्ना के कस्टमर्स में शिल्पा शेट्टी से जॉन अब्राहम तक जैसे मशहूर नाम शुमार हैं। (Source: @thevinodchanna/instagram)
-
बात विनोद चन्ना के फीस की करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वह 12 सेशंस का करीब 1.5 लाख रुपए चार्ज करते हैं। (Source: @thevinodchanna/instagram)
-
विनोद सेलेब्स को पर्सनल ट्रेनिंग भी देते हैं जिसके लिए वह 3.5 से 5 लाख रुपए तक चार्ज करते हैं। (Source: @thevinodchanna/instagram)
-
विनोद चन्ना पिछले 15 सालों से इस काम में हैं। इससे पहले वह कई तरह के दूसरे काम कर चुके हैं। (Source: @thevinodchanna/instagram)
-
विनोद चन्ना ने खुद मीडिया इंटरव्यू में बताया था कि वह फिटनेस ट्रेनिंग की लाइन में आने से पहले हाउसकीपिंग और सिक्योरिटी स्टाफ मेंबर जैसे काम भी कर चुके हैं। (Source: @thevinodchanna/instagram)
