-
Mukesh Ambani Mother Kokilaben: कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी (Dhiru Bhai Ambani) की पत्नी और मुकेश अंबानी की मां हैं। मुकेश अंबानी एशिया के सबसे अमीर शख्स हैं। मुकेश अंबानी की मां लाइमलाइट से दूर ही रहती हैं। हालांकि कई मर्तबा वह मीडिया में नजर आ चुकी हैं। आइए जानें नीता अंबानी (Nita Ambani) की सास से जुड़ी कुछ रोचक बातें:
-
कोकिलाबेन का जन्म 1934 में बेहद साधारण और अशिक्षित परिवार में हुआ था। वह खुद 10वीं तक ही पढ़ी हैं। हालांकि उनके पति धीरूभाई अंबानी ने उनके लिए अंग्रेजी के टीचर की व्यवस्था की थी जिससे वह इंग्लिश सीख सकें।

मुकेश अंबानी के पिता धीरूभाई अपने हर नए काम का शुभारंभ पत्नी कोकिलाबेन से ही करवाते। धीरूभाई कोकिलाबेन को अपने लिए बहुत लकी मानते थे। 
कोकिलाबेन अंबानी शुद्ध शाकाहारी हैं। वह अपने घर में मीट मांस लाने की इजाजत नहीं देती हैं। मुकेश अंबानी भी अपनी मां की तरह शुद्ध शाकाहारी हैं। -
अपने बच्चों की तरह ही कोकिलाबेन भी लग्जरी गाड़ियों की शौकीन हैं। उनकी पसंदीदा कार मर्सिडीज बेंज है। उनके पति को लीमोजीन पसंद थी लेकिन कोकिलाबेन को वह कुछ खास अच्छी नहीं लगती थी।
-
नीता अंबानी की सास कोकिलाबेन अंबानी घूमने फिरने की भी काफी शौकीन हैं। वह अकसर लंदन और स्विट्जरलैंड घूमने जाती रहती हैं। घूमने का चस्का भी उन्हें उनके पति धीरूभाई ने ही लगवाया था।
-
कोकिलाबेन का पसंदीदा रंग पिंक है। वह हमेशा गुलाबी साड़ी में ही नजर आती हैं।
-
Photos: Social Media