-
देश के सबसे अमीर और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) का घर ‘एंटीलिया’ (Antilia) दुनिया के सबसे महंगे घरों में शुमार है। 27 मंजिल के इस घर में ऐशो-आराम की सभी चीजें मौजूद हैं। (Source: @ mukeshambaniril/instagram)
-
इस घर की कीमत 1500 करोड़ रुपए है। यह घर अल्टामाउंट रोड, कुंबला हिल, मुंबई में स्थित है। इस बिल्डिंग के हर फ्लोर को अलग तरह से डिजाइन किया गया है। (Source: @antiliahouse/instagram)
-
एंटीलिया साल 2010 में बनकर तैयार हुआ था। इसे शिकागो के आर्किटेक्ट पार्किंस ने डिजाइन किया है। जबकि ऑस्ट्रेलियान कंस्ट्रक्शन कंपनी लैंग्टोन होल्डिंग ने इसे बनाकर तैयार किया है। (Source: @antiliahouse/instagram)
-
इस बिल्डिंग में 168-कार गैरेज, एक बॉलरूम, 9 हाई स्पीड लिफ्ट, 50 सीटों वाला थिएटर, टैरेस गार्डन, स्विमिंग पूल, स्पा, हेल्थ सेंटर और मंदिर मौजूद हैं। (Source: @ mukeshambaniril/instagram)
-
मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया की ऊंचाई 568 फीट है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि 4 लाख स्क्वायर फीट में बने ‘एंटीलिया’ नाम का मतलब क्या है? (Source: @ mukeshambaniril/instagram)
-
दरअसल, एंटीलिया का नाम अटलांटिक महासागर के एक द्वीप से लिया गया है, जिसे 15वीं सदी में इसी नाम से जाना जाता था। (Source: @antiliahouse/instagram)
-
यह एक पुर्तगाली शब्द ‘एंटे इलाहा’ से बना है। ‘एंटे इलाहा’ का मतलब ‘फोर आइलैंड’, ‘आइलैंड ऑफ द अदर’ और ‘अपोजिट ऑफ आइलैंड’ है। (Source: @antiliahouse/instagram)
(यह भी पढ़ें: लालबाग के राजा के आगे मुकेश अंबानी ने झुकाया सिर, परिवार संग उतारी बप्पा की आरती)