-
दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक मुकेश अंबानी का घर भी दुनिया के सबसे महंगे घरों में शामिल है। मुकेश अंबानी का घर एंटीलिया एक महल से कम नहीं है और यह दुनिया का सबसे महंगा निजी घर है। आइए देखते हैं अंदर से कैसा दिखता है मुकेश अंबानी का घर। (फोटो-यू ट्यूब)
-
यह घर मुंबई की ऑफ पेडर रोड पर बना हुआ है। बताया जाता है कि 27 मंजिला इस घर की कीमत 2 बिलियन डॉलर के करीब है। (फोटो-यू ट्यूब)
-
इस घर में सिनेमा थियेटर से लेकर जिम आदि जैसी सभी सुविधाए हैं।(फोटो-यू ट्यूब)
-
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एंटीलिया में काम करने के लिये 600 कर्मचारियों की जरूरत होती है तो करीब 600 लोगों का स्टाफ दिन-रात इस घर की रखरखाव में रहता है और इसी में रहता है। (फोटो-यू ट्यूब)
-
खास बात ये है कि इस विशालकाय ‘एंटीलिया’ घर के छह मंजिलों पर केवल पार्किंग और गैरेज है। (फोटो-यू ट्यूब)
-
अटलांटिक महासागर के एक पौराणिक द्वीप के नाम पर इसका नाम एंटीलिया रखा गया है।(फोटो-यू ट्यूब)
-
कहा जाता है कि इस घर में तीन हैलीपेड भी बने हुए हैं। (फोटो-यू ट्यूब)