-
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी एशिया के सबसे अमीर आदमी हैं। उनका लाइफस्टाइल तो किसी से छिपा नहीं है। बड़े बड़े कारोबार के साथ साथ उन्हें महंगी गाड़ियों का भी शौक है। मुकेश अंबानी के पास कारों का बहुत बड़ा कलेक्शन हैं जिसमें कई महंगी कारें शामिल हैं। आज हम आपको बताने वाले हैं की उनके कलेक्श में 5 सबसे महंगी कारें कौन-सी हैं। (Source: @mukeshambani.offical/instagram)
-
Rolls Royce Phantom
मुकेश अंबानी के पास रोल्स रॉयस फैंटम कार मौजूद है। इस कार में लग्जरी इंटीरियर, कटिंग एज टेक्नोलॉजी और स्मूद राइज के साथ कई शानदार फीचर्स मिलते हैं। इस कार में 6.75 लीटर का V12 पेट्रोल इंजन दिया गया है, इस कार की कीमत 13 करोड़ 50 लाख रुपए है। -
Mercedes-Maybach Benz S660 Guard
मुकेश अंबानी की लग्जरी कारों की लिस्ट में मर्सिडीज मायबैक बेंज एस660 गार्ड शामिल है। इस कार की कीमत 10.50 करोड़ रुपए है। इस कार की बड़ी खासियत यह है कि ये कार एडिशनल प्रोटेक्शन के साथ आती है। इस कार पर बुलेट्स यानी गोलियों का असर नहीं होता। इस कार में 6 लीटर का V8 पेट्रोल इंजन दिया गया है। -
BMW 760Li Security
यह एक बुलेटप्रूफ कार है। इस कार की कीमत 8.9 करोड़ रुपए है। मुकेश अंबानी को हाई लेवल की सिक्योरिटी ऑफर करने वाली इस कार की खासियत यह भी है कि इसमें 6 लीटर का V12 इंजन भी है। -
Ferrari SF90 Stradale
यह एक हाइब्रिड स्पोर्टस मॉडल है, जिसे पहली बार साल 2019 में पेश किया गया था। इस कार में 4 लीटर V8 इंजन के साथ तीन इलेक्ट्रिक मोटर्स दी गई हैं। इस कार की कीमत 7.50 करोड़ रुपए है। -
Bentley Continental Flying Spur
मुकेश अंबानी के कार कलेक्शन में शामिल बेंटले कॉन्टिनेंटल फ्लाइंग स्पर में एक से बढ़कर एक लग्जरी फीचर्स मौजूद हैं। ये कार 6 लीटर W12 इंजन के साथ आती है। इस कार की कीमत 3.69 करोड़ रुपए है। -
ऊपर दी गई कारों की लिस्ट के अलावा मुकेश अंबानी के पास और भी कई महंगी कारें मौजूद हैं। इन कारों के अलावा लैम्बॉर्गिनी ऊरस, एस्टन मार्टिन रैपिड, बेंटले बेंटायगा, कैडिलैक एक्सेलेड, लैंड रोवर रेंज रोवर वॉग के साथ ही ऑडी और लेक्सस समेत अन्य कंपनियों की कई महंगी और लग्जरी कारें भी हैं। (Source: @mukeshambani.offical/instagram)
(यह भी पढ़ें: मां के पैर छूकर ही निकलते हैं काम पर, जानिए मुकेश अंबानी से जुड़ी कुछ अहम बातें)
