-
राष्ट्रपति भवन स्थित विश्व प्रसिद्ध मुगल गार्डन को शुक्रवार को आम जनता के लिए खोल दिया गया। इससे पहले, राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने आज सालाना ‘उद्यानोत्सव’ का उद्घाटन किया। आगे की स्लाइड्स में देखें मुगल गार्डन के फोटोज
राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया है कि 12 फरवरी से 19 मार्च के बीच सुबह के साढ़े नौ बजे से शाम के चार बजे तक मुगल गार्डन आम जनता के लिए खुला रहेगा। -
मुगल गार्डन के एक ही बगीचे में करीब 150 से प्रजातियों के गुलाब एक साथ खिले हुए देख सकते हैं।
-
इसके अलावा दुर्लभ माने जाने वाला काले और हरे रंग गुलाब भी यहां देखे जाते हैं। 125 प्रकार के गुलदाउदी, 50 से अधिक किस्म के बोगनविलिया और दुनियाभर में पाए जाने वाले सभी तरह के मैरीगोल्ड (गेंदे) के फूल भी एक ही गार्डन में मौजूद हैं।
-
किस्म के फूलों के नाम मशहूर हस्तियों पर रखे गए हैं।
-
जैसे मदर टेरेसा, अर्जुन, भीम, राजा राम मोहन, जवाहर।
-
सोमवार को रखरखाव के लिहाज से इसे बंद रखा जाएगा।
-
आम जनता आध्यात्मिक गार्डन, हर्बल गार्डन, बोनसाई गार्डन और म्यूजिकल गार्डन भी घूम सकते हैं।
