-
फिल्म MS Dhoni: The Untold Story बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखा रही है। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की जबर्दस्त एक्टिंग और क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी की फैन फॉलोइंग के चलते फिल्म दर्शकों को खूब भा रही है। फिल्म ने 2 ही दिन के भीतर 41.90 करोड़ की कमाई कर ली है। यदि ट्रेड एनालिस्ट्स की मानें तो फिल्म इसी हफ्ते के आखिर तक 60 करोड़ का आंकड़ा छू लेगी।
-
मालूम हो कि बॉलीवुड स्टार सलमान खान की फिल्म सुल्तान ने पहले दिन में 36.54 करोड़ रुपए कमाए थे, जबकि धोनी ने फिल्म ने ओपनिंग डे पर 21.30 करोड़ कमाए। बता दें कि इस साल ओपनिंग डे पर 5 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में फैन, हाउसफुल 3 और रुस्तम रही हैं लेकिन सुशांत सिंह राजपूत जो कि धोनी की जीवनी पर आधारित फिल्म में लीड रोल में हैं, ने यह कमाल सिर्फ 3 फिल्में करने के बाद कर दिखाया है।
-
फिल्म चेन्नई में तगड़ी कमाई कर रही है यहां पर सुबह जल्दी का पहला शो डब्ड शो होता है। फिल्म न सिर्फ मल्टीप्लैक्सेज में बल्कि सिंगल स्क्रीन थिएटर्स में भी जमकर कमाई कर रही है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने कहा MSDhoniTheUntoldStory ने शनिवार को बहुत अच्छा बिजनेस किया… शुक्रवार को 21.30करोड़, शनिवार को 20.60 करोड़ और टोटल 41.90 करोड़।
-
फिल्म 2011 में महेंद्र सिंह धोनी की कैप्टन्सी में वर्ल्ड कप जीतने की यादें ताजा कर देती है। यह सिर्फ 5 साल पहले की बात है जब 28 साल के बाद भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप जीता था। हालांकि कुछ लोग इस बात की शिकायत कर सकते हैं कि फिल्म ने विवादों से बचे रहने के लिए धोनी के कैरेक्टर की पूर्ण रूप से स्टडी नहीं की है।
-
कुछ दर्शकों को लगता है कि फिल्म में रियल धोनी की तलाश पूरी नहीं होती है तो कुछ का मानना है कि फिल्म सिर्फ धोनी का गुणगान करने के बारे में है। हालांकि अपने रिलय लाइफ हीरो को बड़े पर्दे पर देखने का शौक रखने वाले दर्शकों का दिल जरूर यह फिल्म जीत लेती है।
-
बहुत संभव है कि एथलीट मिल्खा सिंह की बायोपिक 'भाग मिल्खा भाग', फीमेल बॉक्सर मैरी कॉम की बायोपिक 'मैरी कॉम' के बाद महेंद्र सिंह धोनी के जीवन पर आधारित यह फिल्म बॉलीवुड में एक नए तरह का ट्रेंड शुरू करेगी। इन सभी फिल्मों में रियल लाइफ स्पोर्ट्स स्टार्स की जीवनी को पर्दे पर उतारा गया और यह फिल्में अच्छा बिजनेस करने में कामयाब रहीं।
-
यह जरूर कहा जा सकता है कि इस फिल्म में जबरदस्त अभिनय करने करने वाले एक्टर सुशांत सिंह राजपूत फिल्म में अपने काम के लिए बहुत सराहे जा रहे हैं और इस फिल्म के बाद उनके बॉलीवुड करियर में क्या उछाल आता है यह भी देखना होगा।
-
फिल्म के निर्देशक नीरज पांडे इससे पहले 'बेबी' और 'रुस्तम' जैसी हिट फिल्में बना चुके हैं। बायोपिक के तौर पर नीरज के लिए यह पहला प्रयोग था जो कि अब तक कामयाब नजर आ रहा है।
