-
क्रिकेट के T 20 फॉर्मेट को माना जाता है कि ये बल्लेबाजों का खेल है। कोशिश रहती है कि बीस ओवरों में जमकर रन पीटे जाए। (Photo: IPLt20.com)
-
वैसे कई मौकों पर इस फॉर्मेट में गेंदबाज हावी हुए। बात आईपीएल की करें तो कई बार गेंदबाजों ने विपक्षी टीम को काफी कम रन पर रोक दिया। आइए डालते हैं नजर उन पांच मैचों पर जब काफी कम रन बनाकर भी टीम ने जीत हासिल कर ली(Photo: IPLt20.com):
-
5. IPL 2012 में मुंबई इंडियंस ने 120 रन बनाए थे। बावजूद उसके गेंदबाजों ने तूफानी खेल दिखाते हुए पुणे वॉरियर्स को 119 पर ही रोक दिया। (Photo: IPLt20.com)
-
4, साल 2009 में किंग्स इलेवन पंजाब ने 119 का स्कोर बनाया और मुंबई इंडियंस को 116 पर रोक दिया। (Photo: IPLt20.com)
-
3. साल 2013 में सनराइजर्स हैदराबाद ने मात्र 119 बनाकर भी पुणे वॉरियर्स को 11 रनों से हरा दिया। (Photo: IPLt20.com)
-
2. IPL 2018 में सनराइजर्स हैदराबाद ने 118 रन बनाए। गेंदबाजी करते हुए उन्होंने मुंबई इंडियंस को 87 रनों पर ही ऑल आउट कर 31 रन से मैच जीत लिया। (Photo: IPLt20.com)
-
साल 2019 में चेन्नई सुपर किंग्स ने 116 रन बनाए और जवाब में किंग्स इलेवन पंजाब को टारगेट तक पहुंचने से 24 रन पहले ही ऑल आउट कर दिया। (Photo: IPLt20.com)