-

मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने हाल ही में एसआई और प्लाटून कमांडर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन किया था और इस भर्ती में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया था। अब मध्य प्रदेश व्यापमं ने इस परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं और परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार व्यापमं की आधिकारिक वेबसाइट पर अपने नतीजे देख सकते हैं।
-
इससे पहले व्यापमं ने सब-इंस्पेक्टर के पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर लोगों के आवेदन आमंत्रित किए थे, जिसमें बड़ी संख्या में उम्मीदवारों ने आवेदन किए। उसके बाद उम्मीदवारों की भर्ती के लिए 4 सितंबर से 15 सितंबर के बीच इस परीक्षा का आयोजन किया गया।
-
इस परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार जन्म तारीख या रोल नंबर के माध्यम से इस परीक्षा के नतीजे देख सकते हैं। परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट में भी भाग लेना होगा, जिसके बाद उम्मीदवारों का फाइनल चेंज किया जाएगा।
-
व्यापमं ने इससे पहले परीक्षा की आंसर की भी जारी की थी और फाइनल आंसर की के आधार पर नतीजे जारी किए गए हैं। अब व्यापमं कट-ऑफ मार्क्स भी जारी करेगा, जिसमें माध्यम से उम्मीदवार आगे की प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे।
-
कैसे देखें रिजल्ट- अपना रिजल्ट देखने के लिए व्यापमं की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और वहां इस परीक्षा के रिजल्ट से लिंक पर क्लिक करें। उसके बाद प्रक्रिया को फॉलो करते हुए रोलनंबर के माध्यम से अपना रिजल्ट देख लें।
-
बता दें कि मध्यप्रदेश व्यापमं पुलिस से लेकर कई अन्य विभागों में भी खाली पड़े पदों पर लोगों की नियुक्ति करता है। जिसके लिए परीक्षा और इंटरव्यू आदि का आयोजन कर योग्य उम्मीदवार का चयन करता है।