-
मध्य प्रदेश में आज मतदान हो रहा है। मध्य प्रदेश में 230 सीटों पर वोटिंग हो रही है है। मतदान केंद्र पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं। मध्य प्रदेश में शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए चुनाव आयोग ने ढाई लाख से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात किए हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि राज्य में वोटिंग को लेकर क्या माहौल है।
-
इंदौर में मतदान से पहले जनता को पोहा और जलेबी मुफ्त में बांटी गई।
-
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान परिवार के साथ सीहोर के जैत में वोटिंग करने पहुंचे थे। उन्होंने वोटिंग से एक दिन पहले बुधनी में पहुंचकर मां नर्मदा की पूजा-अर्चना की थी।
-
वहीं, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सीहोर जिले के जैत गांव में राज्य विधानसभा चुनाव के लिए वोट डालने के लिए रवाना होने से पहले समर्थकों का अभिवादन भी किया। वोटिंग के लिए जाने से पहले उनके समर्थकों ने उनका तिलक किया।
-
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने भी अपना वोट डाल दिया है। वोटिंग से एक दिन पहले कमलनाथ पूरे परिवार के साथ सिमरिया के हनुमान मंदिर पहुंचे थे। वोट डालने के बाद उन्होंने बताया, “मैंने भगवान से आर्शीवाद मांगा है कि प्रदेश का भविष्य सुरक्षित रहे।
-
बुजुर्गों के लिए पोलिंग बूथ पर अच्छी व्यवस्था की गई थी। वोट डालने पहुंचे 95 वर्षीय मतदाता राम मूर्ति गोयल ने तारीफ करते हुए कहा कि चुनाव आयोग ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए काफी अच्छी व्यवस्था की है।
-
वहीं, महिलाओं के बीच भी मतदान को लेकर उत्साह देखने को मिला।
-
वहीं, मध्य प्रदेश में मुरैना के दिमनी में वोटिंग के दौरान मतदान केंद्र पर पथराव और गोलीबारी हुई है। यहां दो पक्षों में टकराव होने की जानकारी मिली है। घटना के बाद सेंटर पर हंगामा मचा हुआ है, जिसके बाद बूथ पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
-
मध्य प्रदेश के उमरिया में चुनाव ड्यूटी पर तैनात एक कर्मचारी की मौत की भी जानकारी मिली है। बताया जा रहा है कि वह सुबह ड्यूटी के लिए पॉलिटेक्निक कॉलेज पहुंचे थे लेकिन अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। इलाज के दौरान व्यक्ति की मौत हो गई।
(Photos Source: ANI and PTI)
