-

Daowood Ibrahim Mehwish Hayat: दाऊद इब्राहिम का नाम एक बार फिर से चर्चा में आ गया है। सोशल मीडिया और मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 64 साल के दाऊद इब्राहिम का नाम 37 साल की मेहविश हयात के साथ जोड़ा जा रहा है। इस तरह की चर्चा है कि दोनों रिलेशनशिप में हैं। इस बात को हवा तब मिली जब पिछले साल मेहविश हयात को पाकिस्तान के प्रतिष्ठित नागरिक सम्मान तमगा-ए-इम्तियाज से नवाजा गया। आइए जानते हैं आखिर कौन हैं मेहविश हयात।
-
मेहविश हयात पाकिस्तानी एक्ट्रेस औऱ सिंगर हैं। मेहविश शुरुआत में फिल्मों में आइटम नंबर किया करती थीं।
-
फिल्मों में काम करने के दौरान वह दाऊद इब्राहिम के संपर्क में आई। दाऊद के प्रभाव के कारण उसे बड़ी फिल्मों में काम मिलने लगा।
-
दाऊद के अलावा मेहविश के पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान से भी अच्छे संबंध हैं।
-
मेहविश के पाकिस्तान के कई प्रभावशाली राजनेताओं औऱ उद्योगपतियों के साथ भी बेहतर रिलेशन है।
-
तमगा-ए-इम्तियाज से नवाजे जाने के बाद इस तरह की बातें तेज हो गईं कि दाऊद समेत कई ताकतवर लोगों से संपर्क में होने के कारण ही ऐसा हुआ है।
सोशल मीडिया और मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी कहा जा रहा है कि मेहविश हयात अपना काफी समय दाऊद इब्राहिम के साथ ही बिताती हैं। -
प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनस के साथ मेहविश हयात ने ये फोटो अपने सोशल मीडिया अकाउंट में शेयर की थी।
-
हालांकि मेहविश हयात प्रियंका चोपड़ा की कड़ी आलोचक हैं और कई बार सोशल मीडिया में उसे जाहिर भी कर चुकी हैं।
-
सभी तस्वीरें: Social Media