-
संसद का मॉनसून सत्र शुक्रवार आज 11 अगस्त को समाप्त हो रहा है। यह सत्र काफी हंगामेदार रहा। विपक्ष केंद्र सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव ले आई जिसे गिरा दिया गया। (All Photos: PTI)
-
मॉनसून सेशन पुराने संसद भवन से संचालित हुआ।
-
पुराने संसद भवन में ये आखिरी सत्र था।
-
संसद का अगला सेशन नए संसद भवन से संचालित होगा।
-
नया पार्लियामेंट पुराने संसद भवन के पास में ही बना है।
-
नया संसद काफी भव्य बनाया गया है।
-
हालांकि पुराने संसद भवन की इमारत दुनिया की चंद खूबसूरत इमारतों में शुमार है।
-
पुराने संसद भवन को ब्रिटिश वास्तुकार एड्विन लैंडसियर लूट्यन्स और सर हर्बर्ट बेकर द्वारा डिजाइन किया गया था।
-
बता दें कि पुराने संसद भवन को बनने में करीब 6 साल का समय लगा था।
-
ओल्ड पार्लियामेंट हाउस का निर्माण कार्य 1921 से 1927 तक चला था। (यह भी पढ़ें- संसद में पीएम मोदी के 13 हाव-भाव: 50 बार लिया कांग्रेस का नाम, 18 बार कहा मणिपुर)