बिग बॉस का हर एपिसोड उसके मजेदार कंटेस्टेंट की वजह से काफी दिलचस्प रहता है। कुछ समय पहले पूल में उतरे ओम स्वामी एक बार फिर पूल में नजर आए। इस बार भी उनके साथ मोनालीसा था। बता दें कि मोना को वह अपनी बेटी कहते हैं। -
मोना ने पूल में खूब इंजॉय किया।
-
ओम स्वामी मोनालीसा के स्विमिंग टैलेंट से काफी इंप्रेस्ड दिखे।
-
मोना और बाबा पूल में जमकर मस्ती कर रहे थे। स्वामी जी मोना पर पानी की वर्षा भी कर रहे थे।
-
मोना पर पानी डालने के बाद उन्हें देखते ओम स्वामी।
-
मोना, स्वामी के साथ मनवीर भी पूल में थे।
-
इससे पहले लोपामुद्रा राउत और मोना पूल में उतरे थे।
-
एक बार फिर से घर में एंट्री करेंगे मनु पंजाबी।