-
डार्क कॉम्प्लेक्शन के कारण फिल्म इंडस्ट्री में भेदभाव की खबरें तो कई बार सामने आई हैं। कई एक्ट्रेसेस की आपबीती रही है कि उन्हें उनके सांवले रंग के कारण तमाम परेशानियां झेलनी पड़ीं। लेकिन एक एक्ट्रेस के लिए उनका गोरा रंग ही एक वक्त मुसीबत का सबब बन गया था। इन एक्ट्रेस का नाम है मोमिना इकबाल।
-
मोमिना इकबाल पाकिस्तान की बेहद खूबसूरत और चर्चित अभिनेत्री हैं। उन्हें अपने करियर के शुरुआत में गोरे रंग के कारण काफी दिक्कतें झेलनी पड़ीं।
-
मोमिना ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि जब वह फिल्मों में आईं तो उनके गोरे रंग की वजह को-एक्ट्रेसेज को दिक्कत हुई। साथ काम करने वालीं अभिनेत्रियां मोमिना के साथ सीन में नहीं दिखना चाहती थीं।
-
मोमिना ने बताया कि साथ काम करने वाले एक्टर्स सीन में मेरा हाथ तक नहीं पकड़ना चाहते थे। उन्हें लगता था मेरा हाथ पकड़ेंगे तो वो स्क्रीन पर काले दिखेंगे। इस वजह से मोमिना का एक्टर्स संग ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री पर खराब असर पड़ता था।
-
मोमिना के कोएक्टर्स की इस तरह की दिक्कतों के बाद कई बार ऐसा हुआ कि उनके हाथ से काम निकल गया। मोमिना ऐसे हालातों का सामना करने के बाद घर पर अकेले में खूब रोती थीं।
-
हालांकि मोमिना लगी रहीं। मोमिना ने अपने हुनर से हर किसी को अपने साथ काम करने के लिए मजबूर कर दिया। मोमिना कहती हैं कि अब पाकिस्तानी फिल्म इंडस्ट्री में काफी बदलाव आया है। यहां अब कोई इस तरह से भेदभाव नहीं करता है।
-
Photos: Momina Iqbal Facebook
