-
Mohsin Khan Shivangi Joshi Love Affair: मोहसिन खान और शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) छोटे पर्दे के चर्चित कलाकार हैं। दोनों ने साथ में ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh rishta Kya Kehlata Hai) सीरियल में काम किया और खूब शोहरत हासिल की। पर्दे पर रील लाइफ कपल बने इन एक्टर्स के रियल लाइफ में भी डेट करने की खबरें आईं। जानिए शिवांगी जोशी संग रिश्ते पर क्या बोले थे मोहसिन खान:
-
शिवांगी जोशी और मोहसिन खान ने करीब पांच साल तक ये रिश्ता क्या कहलाता है में काम किया। साल 2017 में मोहसिन खान ने एक इंटरव्यू में अपने रियल लाइफ रिलेशनशिप को लेकर कई बातें कही थीं।
-
मोहसिन खान ने तब बताया था कि हर तरफ बहुत तरह की चीजें आसपास होती हैं जिसमें हमारे लिकंअप होने की खबरें भी होती है।
-
मोहसिन ने कहा था कि हम अपनी दोस्ती और काम को लिंकअप की खबरों से प्रभावित होने नहीं देते है। हमारे बीच कुछ नहीं था तो उस बारे में बात करने के लिए कुछ भी नहीं था। हाल ही में हमारी दोस्ती ने एक कदम और बढ़ाया है।
-
तब मोहसिन खान ने साफ कहा था कि हम डेढ़ महीने से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। हम नए साल पर मेरे परिवार के साथ इकठ्ठा हुए थे।
-
मोहसिन ने तब शिवांगी के लिए ये भी कहा था कि टाइट शेड्यूल के चलते हम ऑफिशियल डेट पर भी नहीं गए।
-
तब मोहसिन खान ने कहा था कि वह शिवांगी जोशी की मासूमियत से प्रभावित होकर उनके प्यार में गिरफ्तार हो गए। मोहसिन खान और शिवांगी जोशी के बीच की बॉन्डिंग उनकी तस्वीरों में भी दिखती है।
-
Photos: Social media
