-
World Cup 2023: भारतीय क्रिकेट टीम ने विश्व कप 2023 के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। बुधवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 70 रनों से हरा दिया। मैच में हर खिलाड़ी ने शानदार प्रदर्शन किया लेकिन एक शख्स मैच का हीरो बना। इस शख्स का नाम है मोहम्मद शमी।
-
मोहम्मद शमी मे 57 रन देकर न्यूजीलैंड के 7 विकेट झटके। शमी की घातक गेंदबाजी के आगे न्यूजीलैंड जैसी धाकड़ टीम ने घुटने टेक दिये। शमी को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया।
-
शमी इस विश्व कप में पूरे रंग में नजर आ रहे हैं। उन्होंने इस टूर्नामेंट में 23 विकेट लिए हैं। जबकि शुरुआती 4 मैचों में उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला था।
-
लेकिन जब शमी लौटे तो ऐसी वापसी की कि हर कोई देखता रह गया। वैसे शमी ने इस मुकाम तक पहुंचने से पहले कई तकलीफें झेलीं।
-
शमी को कभी गद्दार कहा गया तो कभी उनपर बेवफाई के आरोप लगे। मजहब को लेकर भी शमी पर कई बार हमले हुए। शमी इतने परेशान हो गए थे कि वह सुसाइड करने की सोच रहे थे।
-
बाल साल 2021 में हुए टी-20 विश्व कप की है जब भारत पाकिस्तान के हाथों बुरी तरह हार गया था। इस मैच के बाद कई सोशल मीडिया यूजर्स ने शमी को ट्रोल करते हुए उन्हें गद्दार तक कह दिया था।
-
मोहम्मद शमी पर बेवफाई के भी आरोप लगे। ये आरोप लगाए थे उनकी अपनी पत्नी हसीन जहां ने। इसके अलावा शमी पर हसीन जहां ने कई आपराधिक मामले भी दर्ज करवाए थे। शमी सब कुछ चुपचाप झेलते चले गए।
-
कोरोना काल के दौरान शमी ने रोहित शर्मा से ऑनलाइन लाइव चैट के दौरान बताया था कि वह इन सब बातों से इतना परेशान हो गए थे कि उनके मन में सुसाइड के खयाल आने लगे थे। बकौल शमी उन्होंने 3 बार अपनी जान देने की सोची।
-
शमी कहते हैं उस बुरे वक्त में उनके परिवार वाले चट्टान की तरह उनके साथ खड़े रहे। शमी ने भी फिर से वापसी की सोची। मेहनत करने में लग गए। किसी गर्म लोहे की तरह खुद को तपाया।
-
शमी ने विश्व कप से टीम में वापसी की। वापसी ऐसी की कि रिकॉर्डों की झड़ी लग गई। शमी इकलौते ऐसे भारतीय गेंदबाज हैं जिन्होंने वनडे में 7 विकेट चटकाए। विश्व कप में सबसे ज्यादा 23 विकेट लेने का रिकॉर्ड भी शमी अपने नाम कर गए हैं।
-
शमी ने वापसी के बाद ऐसे मौकों पर भारत के लिए विकेट लिए कि हर कोई झूम उठा। वही लोग तालियां बजाने को मजबूर हुए जो कभी शमी को गद्दार और अनफिट करार देते थे। इसीलिए आज लोग कह भी रहे हैं कि आसान नहीं है मोहम्मद शमी होना। (Photos: PTI)