-
बिग बॉस सीजन 10 की सेकंड रनरअप लोपामुद्रा राउत काफी लंबे समय के बाद सुर्खियों में आई हैं। हालांकि, अपने किसी प्रोजेक्ट की वजह से नहीं, बल्कि कुछ तस्वीरों की वजह से। हाल ही में लोपा मुद्रा ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की हैं, जिसमें वह बेहद खूबसूरत दुल्हन के अवतार में दिख रही हैं। तस्वीर में लोपा ने भारी- भरकम जूलरी के साथ ब्राइडल लहंगा पहना हुआ है। फैन्स लोपा की इस तस्वीर को काफी पसंद कर रहे हैं। लोपा की यह तस्वीर देखकर अगर आपके दिमाग में यह चल रहा है कि वह शादी करने जा रही हैं, इसलिए दुल्हन बनी हैं तो इस माजरे को पूरी तरह से जानने के लिए क्लिक करें अगली स्लाइड। (All PHOTO -instagram)
दरअसल, पहली तस्वीर में दुल्हन के रूप में नजर आईं लोपा मुद्रा sunarjewels एक कैंपेन से जुड़ी हैं। लिहाजा, उन्होंने खुद का दुल्हन के रूप में मेकओवर किया है। -
कुछ दिन पहले ही लोपा ने एक बेहतरीन फोटोशूट कराया था।
-
तस्वीरों में लोपा बेहद ग्लैमरस लग रही हैं।
-
लोपा की यह ड्रेस फैशन डिजाइनर बबिता मलकानी ने डिजाइन की है।
-
इसे मोहिता अधिया ने स्टाइल किया था।
-
नेवी ब्लू कलर की डिजाइनर ड्रेस लोप पर काफी जंच रही है।
