
Mirzapur 2 : अमेजन प्राइम (Amazon Prime) की वेबसीरीज मिर्जापुर 2 काफी पसंद की जा रही है। अचानक से इस सीरीज में काम करने वाले कलाकारों की चर्चा भी तेज हो गई है। इस सीरीज में शबनम नाम का पात्र भी काफी लोकप्रिय हुआ। यह किरदार निभाया है एक्ट्रेस शरनवाज़ जिजना(Sharnawaz Jijna) ने। आइए जानते हैं शरनवाज से जुड़ी कुछ बातें। 
शरनवाज मिर्जापुर 2 में शबनम के रोल में गुड्डु पंडित के साथ रोमांस करती नजर आई हैं। शरनवाज मिर्जापुर के पहले सीजन में भी थीं। 
मिर्जापुर से पहले भी वह कई प्रोजेक्ट्स में दिख चुकी हैं। हाल ही में वेब सीरीज बैंग बाजा बारात में शरनवाज गुरप्रीत नाम की लड़की का रोल प्ले करता दिखी थीं। 
शरनवाज जिजना को एमटीवी के शो लव ऑन रन में भी देखा जा चुका है। इसके अलावा वह कई ऐड फिल्म्स में भी काम कर चुकी हैं। -
शरनवाज जिजना ने Dove, Tanishq और Hiranandani builders जैसे बड़े ब्रांड्स के लिए मॉडलिंग की है।
-
शरनवाज का जन्म मुंबई के ही बिजनेस फैमिली में हुआ। शरनवाज ने भी ग्रैजुएशन के बाद फैमिली बिजनेस संभालने का ही मन बनाया था।
-
शरनवाज का जन्म मुंबई के ही बिजनेस फैमिली में हुआ। शरनवाज ने भी ग्रैजुएशन के बाद फैमिली बिजनेस संभालने का ही मन बनाया था। (Photos: Sarnawaz Jijna Instagram)