-

Mirzapur 2: अमेजन प्राइम की वेबसीरीज मिर्जापुर 2 काफी देखी जा रही है। मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक में इस वेबसीरीज की चर्चा हो रही है। इसमें काम करने वालों कलाकारों ने हर किसी को अपनी एक्टिंग से हैरान कर दिया है। आइए जानते हैं लोगों का दिल जीतने वाले मिर्जापुर 2 के इन एक्टर्स के पास हकीकत में कुल कितने की है प्रॉपर्टी।
-
इस वेबसीरीज की पूरी कहानी इसके मुख्य पात्र कालीन भईया के इर्द-गिर्द घूमती है। कालीन भईया के किरदार में पंकज त्रिपाठी ने बेहद दमदार अभिनय किया है। पंकज त्रिपाठी की निजी संपत्ति की बात करें तो उनका नेटवर्थ 30 करोड़ से ज्यादा है।
-
इस वेबसीरीज में गुड्डू पंडित का किरदार निभाया है अली फजल ने। अली फ़ज़ल की कुल नेटवर्थ 23 करोड़ रुपये के क़रीब है।
-
किंग ऑफ मिर्जापुर मुन्ना त्रिपाठी का दमदार रोल प्ले करने वाले दिव्येंदु शर्मा की कुल नेटवर्थ 14 करोड़ रुपये के क़रीब है।
सीरीज में गोलू का किरदार निभाने वालीं श्वेता त्रिपाठी की कुल नेटवर्थ 8 करोड़ रुपये के क़रीब है। वेबसीरीज में कालीन भईया की पत्नी बीना का किरदार निभाने वालीं रसिका दुग्गल की कुल संपत्ति 7 करोड़ रुपये के क़रीब है। -
मिर्जापुर के बबलू पंडित विक्रांत मैसी की कुल संपत्ति 8 करोड़ रुपये के क़रीब है।
-
नोट: एक्टर्स की कुल संपत्ति के ये आंकड़े Scoopwhoop.com से लिए गए हैं।