जर्मनी की लक्जरी कार कंपनी मर्सिडीज बेंज ने आज एएमजी 63 एस यहां पेश की। दिल्ली में इसकी कीमत :एक्स शोरूम: 1.3 करोड़ रुपए है। (फोटो-एजंसी) एएमजी क्लास में सी 63 एस 10वां माडल है जिसे मर्सिडीज बेंज ने पेश किया है। यह 4.0 लीटर वी8 बाई-टर्बो इंजन से लैस है। (फोटो-एजंसी) -
मर्सिडीज बेंज ने एक बयान में कहा कि स्पोर्ट्स कार पूर्व माडलों के मुकाबले 32 प्रतिशत कम ईंधन की खपत करती है और चार सेकेंड में 100 किलोमीटर की रफ्तार से फर्राटा भरने लगती है। (फोटो-एजंसी)
