-

लंदन की एक कंपनी अजीबोगरीब सर्विस मुहैया करा रही है। यहां आप करीब 15 हजार रुपए प्रति घंटे की फीस भरके बिकनी मॉडल्स से फाइट लड़ सकते हैं। (Source: Facebook/mwmuk.net)
-
इस ब्रिटिश कंपनी का नाम है मॉडल रेसलिंग मैनेजमेंट (MWM), जिसकी कंपनी वॉक्सहॉल में है। (Source: Facebook/mwmuk.net)
-
(Source: Faceboकंपनी के पास 15 मॉडल्स हैं, जिनकी प्रोफाइल वेबसाइट पर मौजूद है। कस्टमर इनमें से अपनी मनपसंद मॉडल चुन सकता है। (Source: Facebook/mwmuk.net)ok/mwmuk.net)
-
इन मॉडल्स को बॉक्सिंग और मार्शल आर्ट्स में विशेष ट्रेनिंग हासिल है। (Source: Facebook/mwmuk.net)
-
कंपनी का दावा है कि यह एक ऐसी जगह है, जहां लोग आकर अपने दैनिक जीवन के तनाव को भूल जाते हैं। (Source: Facebook/mwmuk.net)
-
डेलीमेल की खबर के मुताबिक, कंपनी को शुरू करने वालीं महिला का नाम कैम है, जो एक पूर्व मॉडल हैं। उन्होंने 2012 में सेशंस रेसलिंग एजेंसी शुरू की थी।(Source: Facebook/mwmuk.net)
-
कैम का दावा है कि उनके अधिकतर कस्टमर बेहद सफल और प्रभावशाली बिजनेसमैन हैं। (Source: Facebook/mwmuk.net)
-
क्लायंट्स के पास कई फाइट्स विकल्प मसलन-कैट फाइट, कॉम्पीटीटिव, डबल एजेंट, फैंटेसी रेसलिंग, ऑयल रेसलिंग में से चुन सकता है। (Source: Facebook/mwmuk.net)
-
(Source: Faकैम का मानना है रियल लाइफ मॉडल्स का फाइट में खुद पर हावी हो जाना पुरुषों को भाता है। (Source: Facebook/mwmuk.net)cebook/mwmuk.net)
कैम ने बताया कि एक चैरिटी बाॅक्सिंग इवेंट में हिस्सा लेते वक्त उन्हें यह सर्विस शुरू करने का आइडिया आया। (Source: Facebook/mwmuk.net) -
इस कंपनी में काम करने वाली लड़कियां मॉडल्स के साथ साथ प्रोफेशनल फाइटर्स भी हैं। (Source: Facebook/mwmuk.net)
-
कंपनी की संस्थापक का मानना है कि इस सर्विस को शुरू करने के बाद उन्हें बहुत सारी महिलाओं का समर्थन मिला है क्योंकि यह महिलाओं को वो करने की प्रेरणा देता है, जिसके बारे में उन्होंने पहले कभी नहीं सोचा था। (Source: Facebook/mwmuk.net)
कुछ ग्राहक ऐसे हैं, जो अपनी पहचान छिपाने के लिए मास्क लगाकर इन मॉडल्स के सामने उतरते हैं। (Source: Facebook/mwmuk.net) -
वहीं कुछ ग्राहक ऐसे हैं, जिन्हें अपनी पहचान सार्वजनिक करने को लेकर कोई समस्या नहीं है। (Source: Facebook/mwmuk.net)
मॉडल्स की प्रोफाइल्स कंपनी की वेबसाइट के अलावा फेसबुक और टि्वटर पर भी मौजूद हैं। (Source: Facebook/mwmuk.net) कंपनी की संस्थापक ने बताया कि यह बिजनेस बेहद फायदेमंद साबित हुआ है। उनके ऊपर कोई उधारी नहीं है और वे बेहद खुश हैं। पैसे खर्च करके BIKINI MODELS से मार खाने की सर्विस, 15000 रुपए प्रति घंटे है फीस Men pay to be beaten up by beautiful lingerie women in london by Model Wrestling Management आगे की स्लाइड्स में देखें फाइटर मॉडल्स की अन्य फोटोज (Source: Facebook/mwmuk.net) -
(Source: Facebook/mwmuk.net)
-
(Source: Facebook/mwmuk.net)
-
(Source: Facebook/mwmuk.net)
-
(Source: Facebook/mwmuk.net)
-
(Source: Facebook/mwmuk.net)
-
(Source: Facebook/mwmuk.net)