-
आपने अक्सर भिखारियों को बसों, ट्रेनों या सड़क चौराहों पर भीख मांगते हुए देखा होगा। उनकी गरीबी को देखकर कई लोग दया करके उन्हें भीख में पैसे दे देते हैं, लेकिन आप शायद ही जानते होंगे कि इनमें से कई भिखारी ऐसे भी होते हैं जिनका बैंक बैलेंस आपसे भी ज्यादा होता है।
-
आज हम आपको एक ऐसे ही भिखारी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी इनकम और नेटवर्थ जानकर आप हैरान हो जाएंगे। ये दुनिया का सबसे अमीर भिखारी भी है जो भारत में रहता है। इस भिखारी का नाम भरत जैन है जो मुंबई में रहता है। (Photo Source: Reuters)
-
बताया जाता है कि आर्थिक तंगी के कारण भरत जैन अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाए थे। खराब परिस्थितियों के बावजूद भरत ने शादी की थी। उनके परिवार में उनकी पत्नी, दो बेटे, उनका भाई और उनके पिता शामिल हैं।
-
भरत जैन मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनस और आजाद मैदान में भीख मांगते हैं। हैरानी की बात तो ये हैं कि उनके पास मुंबई और पुणे में करोड़ों रुपये के मकान के साथ कई दुकानें भी हैं। यही नहीं भरत जैन के बच्चे कॉन्वेट स्कूल में पढ़ते हैं।
-
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भरत की नेटवर्थ 8 करोड़ रुपये है। वह मुंबई में 1.20 करोड़ रुपये कीमत के फ्लैट में रहते हैं। उनकी मंथली इनकम लगभग 80 हजार रुपये है, जो किसी साधारण नौकरीपेशा के मुकाबले काफी ज्यादा है।
-
भरत दिन में 10 से 12 घंटे मुंबई में भीख मांगते हैं। इससे उन्हें रोजाना लगभग 3 हजार रुपये मिलते हैं। वही, उन्हें अपनी दुकानों से लगभग 30 से 40 हजार रुपये महीने का किराया मिलता है।
-
इसके अलावा उन्होंने अपनी कमाई का बड़ा हिस्सा कई जगहों पर निवेश किया है, जिससे उनकी कमाई भी होती है। भरत का परिवार स्टेशनरी की दुकान चलाता है। इससे भी वो अच्छी खासी कमाई कर लेते हैं। भरत के परिवार वाले अब उन्हें भीख मांने को अब मना करते हैं, मगर फिर भी उनका भीख मांगना अब भी जारी है।
(Photos Source: Pexels)
(यह भी पढ़ें: क्या है ‘चिन टपाक डम-डम’ का मतलब, जानें कहां से आया ये ऑडियो जो इंस्टा पर हो रहा वायरल)
