-
देश के सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की बड़ी बहू और आकाश अंबानी की वाइफ श्लोका अंबानी तो हर एक फंक्शन में अपने ट्रेडिशनल लुक्स से लाइमलाइट बटोरती ही हैं। वहीं उनकी बहन दीया मेहता भी इस मामले में कुछ कम नहीं हैं। (Source: @dmjatia/instagram)
-
सोशल मीडिया पर दीया मेहता के लुक्स काफी चर्चा में रहते हैं। वह इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने लेटेस्ट फोटोज शेयर करती रहती हैं। (Source: @dmjatia/instagram)
-
श्लोका की बहन दीया मेहता एक फैशनिस्टा और स्टाइलिस्ट भी हैं। अपने लुक्स को लेकर वो सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। (Source: @dmjatia/instagram)
-
स्टाइल के मामले में दीया मेहता अपनी बहन श्लोका के साथ-साथ कई एक्ट्रेसेस को भी टक्कर देती हैं। ना सिर्फ रॉयल ट्रेडिशनल लुक्स बल्कि वेस्टर्न और कैजुअल आउटफिट्स के मामले में भी उनका फैशन सेंस काफी लाजवाब है। (Source: @dmjatia/instagram)
-
डिजाइनर लहंगों से लेकर कैजुअल वियर्स तक, दीया हर आउटफिट में खूबसूरत लगती हैं और अपना स्टाइल भी मेंटेन करती हैं। (Source: @dmjatia/instagram)
-
दीया मेहता ने धीरुभाई अंबानी स्कूल, मुंबई से पढ़ाई पूरी की है। इसके बाद उन्होंने लंदन से फैशन कम्युनिकेशन की पढ़ाई की। (Source: @dmjatia/instagram)
-
इंस्टाग्राम पर दीया द्वारा शेयर की फोटो में उनका स्टाइलिंग सेंस साफ नजर आता है। वह पैरिस फैशन वीक में भी जा चुकी हैं। उनका कपड़ों से लेकर बैग्स तक, सबकुछ एक्दम ब्रांडेड होता है। (Source: @dmjatia/instagram)
-
दीया मेहता शादीशुदा हैं। वह अप्रैल 2017 में हार्डकैसल रेस्तरां (मेकडी इंडिया फ्रेंचाइजी) के एमडी आयुष जातिया के साथ शादी के बंधन में बंधी थीं। वह एक बेटी की मां होने के साथ-साथ फैमिली बिजनेस भी संभालती हैं। (Source: @dmjatia/instagram)
(यह भी पढ़ें: कुछ साल पहले मुकेश अंबानी से भी अमीर थे अनिल अंबानी, अब रह गई है इतनी संपत्ति)