-
भारतीय क्रिकेट के ‘दादा’ सौरव गांगुली का नाम जैसे ही आता है, एक मजबूत लीडर और शानदार बल्लेबाज की छवि आंखों के सामने आ जाती है। लेकिन अब उनकी बेटी सना गांगुली भी चर्चा में हैं — वजह है उनका कॉरपोरेट वर्ल्ड में तेजी से बढ़ता करियर। क्रिकेट की दुनिया से दूर, सना ने अपनी अलग राह चुनी और उसमें उल्लेखनीय उपलब्धियां भी हासिल की हैं। (Photo Source: @souravganguly/instagram)
-
कोलकाता से लंदन तक का शैक्षणिक सफर
सना गांगुली का जन्म 2001 में हुआ था। उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई कोलकाता के प्रतिष्ठित लोरेटो हाउस स्कूल (Loreto House School) से की। (Photo Source: @souravganguly/instagram) -
पढ़ाई में शुरू से ही अव्वल रहने वाली सना को आगे की पढ़ाई के लिए लंदन के University College London (UCL) में एडमिशन मिला, जहां उन्होंने इकोनॉमिक्स की पढ़ाई की। (Photo Source: @souravganguly/instagram)
(यह भी पढ़ें: रांची के सबसे महंगे स्कूल में पढ़ती हैं MS Dhoni की बेटी जीवा, जानिए कितनी है फीस) -
पढ़ाई के साथ-साथ कॉरपोरेट में इंटर्नशिप्स
UCL में पढ़ाई के दौरान ही सना ने खुद को केवल किताबों तक सीमित नहीं रखा। उन्होंने HSBC, KPMG, Goldman Sachs, Barclays और ICICI जैसी बड़ी मल्टीनेशनल कंपनियों में इंटर्नशिप कर के अनुभव हासिल किया। (Photo Source: @souravganguly/instagram) -
इसके अलावा वे Enactus नामक स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन से भी जुड़ी रहीं, जो सामाजिक उद्यमिता को बढ़ावा देने का काम करता है। यहां उन्हें लीडरशिप स्किल्स और रियल वर्ल्ड बिजनेस चुनौतियों से निपटने का अनुभव मिला। (Photo Source: @souravganguly/instagram)
-
PwC और Deloitte में भी कर चुकी हैं काम
सना की कॉरपोरेट यात्रा PwC (PricewaterhouseCoopers) में इंटर्नशिप के साथ शुरू हुई। रिपोर्ट्स के अनुसार, यहां इंटर्नशिप पैकेज 30 लाख रुपये सालाना तक पहुंच सकता है। (Photo Source: @souravganguly/instagram)
(यह भी पढ़ें: पद्मश्री से लेकर हॉल ऑफ फेम तक, अवॉर्ड्स की लिस्ट देख कहेंगे – वाकई लीजेंड हैं धोनी!) -
इसके बाद जून 2024 में उन्होंने Deloitte जैसी जानी-मानी कंपनी में भी इंटर्नशिप शुरू की, जहां पैकेज 5 लाख से 12 लाख रुपये सालाना तक हो सकता है। (Photo Source: @souravganguly/instagram)
-
वर्तमान में लंदन की फर्म INNOVERV में कंसल्टेंट
सना फिलहाल लंदन स्थित एक कंपनी INNOVERV में कंसल्टेंट के तौर पर काम कर रही हैं। उनकी लिंक्डइन प्रोफाइल के मुताबिक, उन्होंने यहां जूनियर कंसल्टेंसी की भूमिका निभाते हुए एक मजबूत पहचान बनाई है। (Photo Source: @souravganguly/instagram) -
पारिवारिक विरासत से अलग चुना रास्ता
जहां अधिकतर लोग मानते थे कि सौरव गांगुली की बेटी भी शायद खेल की दुनिया में कदम रखेंगी, सना ने एकदम अलग राह चुनी और उसे पूरी निष्ठा और मेहनत के साथ अपनाया। उनकी यह यात्रा इस बात का प्रमाण है कि सफलता के मायने हर किसी के लिए अलग हो सकते हैं और पारिवारिक विरासत का मतलब हमेशा वही रास्ता चुनना नहीं होता। (Photo Source: @souravganguly/instagram)
(यह भी पढ़ें: बचपन से लग्जरी लाइफ जीते आ रहे हैं सौरभ गांगुली, घरवाले बुलाते थे ‘महाराज’, मां की नापसंदगी के बावजूद बनाया क्रिकेट को पैशन)
