-
यूपी के एक छोटे से जिले बलिया की एक बेटी देशभर की लड़कियों के लिए मिसाल बन चुकी है। ये लड़की बनना चाहती तो थी डॉक्टर लेकिन पिता का सपना पूरा करने के लिए पहले बनी IPS अफसर और फिर बन गई IAS. हम बात कर रहे हैें गरिमा सिंह की। (Photos: Garima Singh Facebook)
-
गरिमा सिंह के पिता इंजीनियर थे। बेटी का रुझान मेडिकल फील्ड में था लेकिन पिता चाहते थे कि उनकी लाडली आईएएस अफसर बने।
-
गरिमा सिंह ने पिता के सपनों को अपना बना लिया और लग गईं उसे पूरा करने में। गरिमा बचपन से ही पढ़ने में काफी अच्छी थीं।
-
गरिमा ने दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफेंस कॉलेज से ग्रैजुएशन किया और सिविल सर्विस की तैयारी करने लगीं। ग्रैजुएशन के दौरान एक बार ऐसा कुछ हुआ कि गरिमा सिंह के मन में पुलिस के लिए नफरत भर गई।
-
गरिमा सिंह ने एक इंटरव्यू में बताया था कि एक बार वह देर रात मॉल से अपने हास्टल रिक्शे से लौट रही थीं। रास्ते में चेकिंग के लिए तैनात पुलिसवाले ने उनका रिक्शा रोक लिया। पुलिसवालों ने उनसे पूछा- रात में कहां से आ रही हो, कहां जाना है जैसे सवाल पूछने के बाद 100 रुपए की घूस भी मांगी। जब उन्होंने देने से मना किया तो वह परिवार को फोन कर रात में घूमने की शिकायत करने की धमकी देने लगा। थोड़ी बहस के बाद पुलिस वाले ने उन्हें जाने तो दिया। लेकिन इस घटना ने गरिमा के अंदर पुलिसवालों के लिए नफरत भर दी।
-
साल 2012 में गरिमा सिंह ने यूपीएससी की परीक्षा पास की और यूपी कैडर की आईपीएस चुनी गईं। बतौर आईपीएस गरिमा लखनऊ की एएसपी और झांसी की एसपी सिटी रहीं। इस दौरान उनके काम की खूब सराहना हुई।
-
आईपीएस बनने के बाद भी गरिमा सिंह के पिता चाहते थे कि उनकी बेटी आईएएस होती तो अच्छा होता। गरिमा आईपीएस बनने के बाद भी पढ़ाई करती रहीं औऱ आखिरकार साल 2016 में वह आईएएस की परीक्षा पास करने में कामयाब भी हो गईं।
-
गरिमा झारखंड कैडर की आईएएस हैं। बतौर आईएएस गरिमा सिंह काफी सराहनीय काम कर रही हैं।