-
योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) समेत उत्तर प्रदेश में 1950 से अब तक 21 लोग मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठ चुके हैं। इनमें से मायावती (Mayawati) और मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) जैसे कई नेता ऐसे हैं जो एक सा ज्यादा बार सीएम बने। मुख्यमंत्री की शपथ लेने वाले कई नेता ऐसे रहे जिन्हें सालभर के अंदर ही सीएम की कुर्सी छोड़नी पड़ी थी। आइए डालते हैं ऐसे नामों पर एक नजर:
-
यूपी के तीसरे सीएम चंद्रभान गुप्ता तीन बार मुख्यमंत्री बने। 1967 में उन्हें मात्र 19 दिन में ही कुर्सी छोड़नी पड़ी थी। उनके बाद चौधरी चरण सिंह सीएम बने थे।
-
चौधरी चरण सिंह दो बार यूपी के सीएम बने। एक बार 1967 में और दूसरी बार 1970 मेंं। जब वह पहली बार सीएम बने तब मात्र 328 दिनों तक ही पद पर रहे। 3 अप्रैल 1967 को पहली बार यूपी सीएम की शपथ लेने वाले चरण सिंह को 25 फरवरी 1968 को अपनी कुर्सी छोड़नी पड़ी थी। (यह भी पढ़ें: मुलायम फैमिली ही नहीं यूपी के इन परिवारों में भी है नेताओं की भरमार, कोई पीएम तो कोई रहा सीएम)
-
18 फरवरी 1970 को सीएम बने। इस बार भी वह बतौर सीएम एक साल भी पद पर नहीं रह सके। 225 दिन बाद 1 अक्टूबर 1970 को उन्हें पद छोड़ना पड़ा था।
-
कांग्रेस पार्टी के त्रिभुवन नारायण सिंह 18 अक्टूबर को राज्य के सीएम बने। लेकिन 167 दिन बाद 3 अप्रैल 1971 को उन्हें अपने पद से हटना पड़ा था। (यह भी पढ़ें: राजा भैया से मुख्तार अंसारी तक, जानिए किस वीआईपी नंबर की गाड़ियों से चलते हैं यूपी के ये 7 बाहुबली नेता )
-
मायावती 4 बार यूपी की मुख्यमंत्री रह चुकी हैं। वह सबसे पहले 3 जून 1995 को राज्य की सीएम बनी थीं। लेकिन तब वह महज 137 दिन ही कुर्सी पर काबिज रह सकी थीं। 18 अक्टूबर 1995 को उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था।
-
मायावती दूसरी बार 21 मार्च 1997 को राज्य की मुख्यमंत्री बनीं। इस बार भी वह करीब 6 महीने में ही अपनी कुर्सी से हट गईं। 21 सितंबर 1997 को उन्होंने इस्तीफा दे दिया था। (यह भी पढ़ें: मायावती से भी अमीर हैं BSP के ये विधायक, जानिए कौन हैं सबसे ज्यादा संपत्ति वाले यूपी के 7 MLA)
-
12 नवंबर 1999 को बीजेपी के राम प्रकाश गुप्ता यूपी के 18वें मुख्यमंत्री बने। लेकिन सालभर के भीतर ही 28 अक्टूबर 2000 को उन्हें अपने पद से हटना पड़ा। उनके बाद बीजेपी ने राजनाथ सिंह को सीएम बनाया था। (यह भी पढ़ें- मुलायम से योगी आदित्यनाथ तक, जानिए किसके पास कौन से हथियार )
