-
मथुरा हिंसा के दौरान दो पुलिसकर्मियों सहित 24 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में 124 लोगों को हत्या और दंगों के आरोप में गिरफ्तार किया है। शुक्रवार को मथुरा के जवाहरबाग इलाके में भारी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। (Photo Source: Indian Express/Oinam Anand)
यूपी पुलिस के डीजीपी जावेद अहमद ने एक महिला सहित 22 लोगों की मौत की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि 11 लोगों की मौत सिलेंडर फटने और 11 लोगों की मौत पुलिस की लाठीचार्ज से हुई है। (Photo Source: Indian Express/Oinam Anand) -
हिंसा उस वक्त शुरू हुई जब पुलिसकर्मी इलाहाबाद हाईकोर्ट के निर्देश पर जवाहरबाग इलाके में अतिक्रमण हटाने गए थे। (Photo Source: Indian Express/Oinam Anand)
-
पुलिस के मुताबिक 23 पुलिसकर्मी इसमें घायल हो गए। इनमें एक दर्जन से ज्यादा पुलिसकर्मी गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए। (Photo Source: Indian Express/Oinam Anand)
-
इस मामले में 100 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया गया है। (Photo Source: Indian Express/Oinam Anand)
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से बातचीत करके केंद्र की ओर से हरसंभव मदद का भरोसा दिया। (Photo Source: Indian Express/Oinam Anand) -
यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कबूला कि खुफिया नेटवर्क और प्रशासन की ओर से कुछ चूक हुई जिसकी वजह से मथुरा हिंसा हुई। (Photo Source: Indian Express/Oinam Anand)
-
अखिलेश ने बताया कि कथित 'सत्याग्रहियों' ने सरकारी जमीन पर कब्जा कर रखा था। इनसे कई बार बातचीत की गई थी, लेकिन उन्होंने वह जमीन खाली नहीं की। (Photo Source: Indian Express/Oinam Anand)
यूपी के राज्यपाल राम नाईक ने शुक्रवार को मथुरा हिंसा मामले में अखिलेश यादव से रिपोर्ट में मांगी है। (Photo Source: Indian Express/Oinam Anand) -
मथुरा हिंसा के बाद यूपी की सपा सरकार बाकी पार्टियों के निशाने पर आ गई है। (Photo Source: Indian Express/Oinam Anand)