-
भारतीय क्रिकेट के दिग्गज और ‘मास्टर ब्लास्टर’ कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर आज 52 साल के हो गए हैं। मैदान पर अपने शानदार करियर के बाद अब वो बिजनेस और स्टार्टअप वर्ल्ड में भी एक्टिव भूमिका निभा रहे हैं। क्रिकेट से रिटायर होने के बाद भी उनका प्रभाव कम नहीं हुआ है, बल्कि अब वे युवा उद्यमियों को सपोर्ट कर रहे हैं और कई स्टार्टअप्स में निवेश कर चुके हैं। (Photo Source: Sachin Tendulkar/Facebook)
-
सचिन का इन स्टार्टअप्स में निवेश न सिर्फ फाइनेंशियल सपोर्ट देता है बल्कि उनके ब्रांड से जुड़ाव कंपनियों की क्रेडिबिलिटी को भी बढ़ाता है। चलिए जानते हैं किन-किन स्टार्टअप्स में सचिन तेंदुलकर ने निवेश किया है:
(Photo Source: Sachin Tendulkar/Facebook) -
Smaaash Entertainment
2009 में शुरू हुई इस एंटरटेनमेंट कंपनी में सचिन तेंदुलकर ने 2013 में 18% हिस्सेदारी के साथ निवेश किया था। यह कंपनी वर्चुअल रियलिटी और स्पोर्ट्स गेमिंग एक्सपीरियंस देती है। हालांकि महामारी के दौरान कंपनी को नुकसान हुआ, लेकिन अब यह फिर से रायपुर और विजयवाड़ा में एक्टिव हो गई है। (Photo Source: Sachin Tendulkar/Facebook) -
JetSynthesys
2014 में शुरू हुई इस कंपनी में सचिन ने 2021 में बड़ा निवेश किया। JetSynthesys गेमिंग, फिनटेक, और डिजिटल कंटेंट में काम करती है। इस कंपनी के साथ सचिन का ‘100MB’ नामक प्रोजेक्ट भी है, जो क्रिकेट फैंस के लिए एक डिजिटल कम्युनिटी बनाने की कोशिश है। (Photo Source: Sachin Tendulkar/Facebook) -
International Tennis Premier League
सचिन तेंदुलकर ने 2014 में इस लीग की मुंबई टीम में निवेश किया था। वे टेनिस को लेकर काफी जुनूनी रहे हैं। हालांकि यह लीग 2016 में फाइनेंशियल समस्याओं के कारण बंद हो गई। (Photo Source: Sachin Tendulkar/Facebook) -
Spinny
2015 में शुरू हुई इस यूज़्ड कार प्लेटफॉर्म में सचिन ने 2021 में निवेश किया और ब्रांड एम्बेसडर भी बने। 2022 में पीवी सिंधु के साथ उन्होंने “खुशियों की लॉन्ग ड्राइव” कैंपेन लॉन्च किया। (Photo Source: Sachin Tendulkar/Facebook) -
Smartron
Hyderabad आधारित यह IoT कंपनी है जिसमें सचिन ने 2016 में निवेश किया और ब्रांड एम्बेसडर भी बने। उन्होंने इसके स्मार्टफोन को भी प्रमोट किया। कंपनी तकनीक और इनोवेशन को बढ़ावा दे रही है। (Photo Source: Sachin Tendulkar/Facebook) -
Indian Super League (ISL)
2014 में सचिन ने कोच्चि स्थित टीम केरल ब्लास्टर्स में निवेश किया था। हालांकि 2018 में उन्होंने फाइनेंशियल वजहों से अपनी हिस्सेदारी बेच दी। (Photo Source: Sachin Tendulkar/Facebook) -
Musafir
यह एक प्रीमियम ट्रैवल कंपनी है जिसमें सचिन ने 7.5% हिस्सा खरीदा था। भारत और UAE में ऑपरेट करने वाली इस कंपनी में उन्होंने 2017 तक निवेश किया था। (Photo Source: Sachin Tendulkar/Facebook) -
True Blue
2016 में सचिन ने Arvind Fashions के साथ मिलकर इस पुरुषों के परिधान ब्रांड की शुरुआत की थी। यह ब्रांड भारतीय कपड़ों को ग्लोबल टच देने के लिए जाना जाता है। (Photo Source: Sachin Tendulkar/Facebook) -
SRT Sports Management Pvt. Ltd.
यह कंपनी सचिन और उनकी पत्नी अंजलि द्वारा चलाई जाती है। यह कंपनी खेल और शिक्षा के क्षेत्र में युवाओं की मदद करती है। (Photo Source: Sachin Tendulkar/Facebook) -
S Drive and Sach
2007 में सचिन ने इस कंपनी में निवेश किया जो हेल्थ और फिटनेस से जुड़ी प्रोडक्ट्स बनाती है। ये प्रोडक्ट्स Big Bazaar और Manipal Cure & Care जैसे प्लेटफॉर्म्स पर मिलते हैं। (Photo Source: Sachin Tendulkar/Facebook)